बेतिया: कोरोना संक्रमण के बीच बिहार में चुनाव जारी हैं. तीसरे चरण में आगामी 7 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव और वाल्मीकिनगर लोकसभा उपचुनाव होना है. इसको लेकर नरकटियागंज अनुमंडल कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. यह कंट्रोल रूप मतदानकर्मियों के योगदान लेने से लेकर 7 नम्बर 2020 को मतदान के बाद रात 12 बजे तक कार्यरत रहेगा.
बेतिया: SDM ने किया आदर्श मतदान केंद्र का निरीक्षण, सार्वजनिक किया कंट्रोल रूम का नंबर
बिहार विधानसभा चुनाव और वाल्मीकिनगर लोकसभा उपचुनाव के लिए नरकटियागंज अनुमंडल कार्यालय में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है. किसी तरह की जानकारी के लिए 7366044231 पर संपर्क किया जा सकता है.
इसकी जानकारी एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी साहिला हीर ने दी. उन्होंने कंट्रोल रूम का कॉटेक्ट नंबर 7366044231 को सार्वजनिक किया. उन्होंने यह भी बताया कि कंट्रोल रूम के लिए प्रभारी पदाधिकारी के रूप में भ्रमणशील पशु चिकित्सक पदाधिकारी तारकेश्वर राम को प्रतिनियुक्त किया गया है. इसके साथ ही कंट्रोल रूम सहयोगी को भी प्रतिनियुक्त किया गया है.
मतदान की तैयारियां पूरी
मौके पर अनुमण्डल निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि मतदानकर्मियों से योगदान लेने, उन्हें सम्बंधित केन्द्रों तक पहुंचाने और मतदान प्रतिशत की जानकारी का कार्य कंट्रोल रूम से किया जाएगा. अनुमण्डल निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम भाप्रसे प्रशिक्षु साहिला हीर ने आदर्श मतदान केंद्र अवर निबंधन कार्यालय नरकटियागंज की व्यवस्था का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने अवर निबंधक अमित कुमार को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.