बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: स्वास्थ्य विभाग के संविदाकर्मियों ने अपनी मांग को लेकर शुरू किया अनिश्चितकालीन हड़ताल

बेतिया में स्वास्थ्य विभाग के संविदाकर्मियों ने अपनी मांग को लेकर मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दिया है. बता दें 20 जुलाई को स्वास्थय कर्मी सांकेतिक हड़ताल पर थे.

bettiah
संविदाकर्मियों ने अपनी मांग को लेकर शुरू किया अनिश्चितकालीन हड़ताल

By

Published : Jul 21, 2020, 3:42 PM IST

बेतिया(वाल्मीकिनगर): स्वास्थ्य कर्मी अपनी मांगों को लेकर मंगलवार से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए हैं. स्वास्थ्य कर्मियों ने सरकार के तानाशाहीपूर्ण रवैये के खिलाफ दहवा स्थित रेफरल अस्पताल का मुख्य गेट बंद कर विरोध-प्रदर्शन भी किया. उन्होंने मांग पूरी नहीं होने तक हड़ताल पर रहने की चेतावनी दी है.

काला बिल्ला लगा कर प्रदर्शन
प्रदर्शन कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि उन्होंने अपनी मांग को लेकर 13 से 18 जुलाई तक काला बिल्ला लगा कर कार्य किया. वहीं 20 जुलाई को सभी स्वास्थ्य कर्मी सांकेतिक हड़ताल पर थे. फिर भी सरकार उन लोगों की मांग नहीं मान रही है. स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि उन्होंने प्रभारी चिकित्सा प्रभारी बालेश्वर शर्मा को हड़ताल संबंधित आवेदन दे दिया है.

संविदाकर्मियों ने दिया आवेदन

स्वास्थ्य कार्य हो रहा प्रभावित
पीएचसी प्रभारी ने बताया कि सविंदा कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने के कारण अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधा प्रभावित हो रही है. स्वास्थ्य प्रबंधक विपिन बिहारी ने बताया कि जब तक सरकार उनकी मांग नहीं मान लेती, तब तक वो लोग हड़ताल नहीं तोड़ेंगे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details