पश्चिम चंपारण(वाल्मीकिनगर):ठकराहा प्रखंड के मलाही गांव के डीलर की दबंगई से नाराज उपभोक्ताओं ने प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए अपनी नाराजगी व्यक्त की. उपभोक्ताओं ने आरोपी डीलर से अपने राशन को दूसरे डीलर में टैग करने की मांग की.
पश्चिम चंपारण: डीलर के खिलाफ उपभोक्ताओं ने प्रखंड मुख्यालय पर किया प्रदर्शन - प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन
उपभोक्ताओं ने एमओ को आवेदन देकर आरोप लगाया कि डीलर हैदर अली समय से राशन का वितरण नहीं करता है. वहीं, एक यूनिट पर पांच किलो के स्थान पर मात्र 3.5 किलो ही राशन देता है. पूछने पर गली-गलौज के साथ झगड़ा मार पर उतारू हो जाता है. इस डर से उपभोक्ता आरोपी डीलर के यहां से राशन नहीं लेना चाहते हैं.
डीलर मानक के अनुरूप नहीं देता राशन
उपभोक्ताओं ने एमओ को आवेदन देकर आरोप लगाया कि डीलर हैदर अली समय से राशन का वितरण नहीं करता है. वहीं, एक यूनिट पर पांच किग्रा के स्थान पर मात्र 3.5 किलो ही राशन देता है. पूछने पर गली-गलौज के साथ मारपीट पर उतारू हो जाता है. इस डर से उपभोक्ता आरोपी डीलर के यहां से राशन नहीं लेना चाहते है.
'एसडीएम को कार्रवाई की करेंगे अनुशंसा'
उपभोक्ताओं ने मांग की है कि उनका राशन किसी दूसरे जनवितरण दुकान में टैग कर दिया जाए. वहीं, इस पूरे मामले पर एमओ मुकेश विश्वकर्मा ने बताया कि सभी उपभोक्ताओं के आरोप को कलमबंद कर लिया गया है. उपभोक्ताओं की शिकायत की जांच कर एसडीएम को कार्रवाई के लिए अनुशंसा की जाएगी.