पश्चिमी चंपारण:कांग्रेस बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. बापू की कर्मभूमि चंपारण से चुनावी अभियान के शंखनाद के बाद अगले 20 दिनों का यह अभियान वर्चुअल होगा, जिसमें उत्तर बिहार के करीब 40-45 विधानसभा क्षेत्र में पार्टी एनडीए सरकार की नाकामी पर हल्ला बोलेगी. कांग्रेस ने वर्चुअल संवाद अभियान का नाम बिहार क्रांति महासम्मेलन दिया है.
पांच से ज्यादा रैली करने का लक्ष्य
कांग्रेस के लिए चंपारण शुभ रहा है. पिछले चुनाव पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने यहीं से अपना चुनावी अभियान प्रारंभ किया था और विधानसभा की 27 सीटों पर जीत दर्ज कराई थी. इसके पहले करीब डेढ़ दशक तक कांग्रेस बिहार में तीन से पांच सीटों से आगे बढ़ ही नहीं पाती थी. अभियान के पहले दो दिन पूर्वी और पश्चिम चंपारण मिलाकर चार विधानसभा क्षेत्र बेतिया, नरकटियागंज, बाल्मीकि नगर और रामनगर में कांग्रेस वर्चुअल रैली होगी. आयोजन के कर्ता-धर्ता और उत्तर बिहार के प्रभारी सचिव अजय कपूर ने बताया कि इस वर्ष का लक्ष्य पांच से ज्यादा रैली करने का है.