बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'जनता की गाढ़ी कमाई पर अपना हक समझने का कांग्रेस का रहा है पुराना इतिहास'- धीरज साहू के यहां छापा पर बोले सतीश चंद्र दुबे - सतीश चंद्र दुबे

Satish chandra Dube attack on congress कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू की कंपनियों पर आईटी की छापेमारी हुई है. इस दौरान उनके कई ठिकानों से 300 करोड़ से ज्यादा नकद जब्त किए गए हैं. इस छापेमारी के बाद सियासी माहौल गरमा गया है. भाजपा कांग्रेस पर हमलावर है. बगहा के राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे ने कांग्रेस पार्टी पर गंभीर आरोप लगाये हैं. पढ़ें, विस्तार से.

सतीश चंद्र दुबे
सतीश चंद्र दुबे

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 9, 2023, 5:46 PM IST

Updated : Dec 9, 2023, 6:28 PM IST

सतीश चंद्र दुबे, राज्य सभा सांसद.

बगहा:झारखंड के कांग्रेस सांसद धीरज साहू की शराब कंपनियों पर आईटी की रेड में अबतक 300 करोड़ से ज्यादा नकद बरामद हुआ है. जिसको लेकर राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे ने कांग्रेस पर हमला बोला है. शनिवार को बगहा के भाजपा कार्यालय में प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड में कांग्रेस के समर्थन से सरकार चल रही है. कांग्रेस जब जब सत्ता में आती है तो जनता की गाढ़ी कमाई पर अपना अधिकार समझ लेती है. सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि यह झारखंड में हुए भ्रष्टाचार के पैसे हैं.

"झारखंड में कांग्रेस सांसद के यहां आईटी की रेड में जनता की गाढ़ी कमाई के करोड़ों रुपए बरामद हुए हैं. वर्ष 2018 में सांसद बने थे तब अपनी संपत्ति के ब्योरा में महज 38 करोड़ का जिक्र किया था, लेकिन पांच साल में यह संपत्ति 300 करोड़ से ज्यादा पहुंच गई. इससे बड़ा भ्रष्टाचार क्या हो सकता है."- सतीश चंद्र दुबे, राज्य सभा सांसद

कांग्रेस पर साधा निशानाः सतीश चंद्र दुबे ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस का पुराना इतिहास ही रहा है घोटाला करना. जमीन घोटाले में ये सभी अभी बेल पर हैं. बता दें कि राज्यसभा सांसद धीरज साहू के विभिन्न ठिकानों से 300 करोड़ से ज्यादा कैश मिला है. कैश की गिनती अभी भी हो रही है. नोट गिनने के लिए कई मशीनों का उपयोग किया जा रहा है.

क्या है मामला: झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू, उनके रिश्तेदारों और करीबियों की ओडिशा स्थित शराब कंपनियों पर इनकम टैक्स की छापेमारी के दौरान 300 करोड़ से ज्यादा नकद बरामद किए जाने की बात सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स में चोरी की वजह से यह छापेमारी हुई है. राज्यसभा सांसद धीरज साहू लोहरदगा में रहते हैं. उनके लोहरदगा आवास पर 6 दिसंबर को इनकम टैक्स की टीम पहुंची थी. लेकिन यहां आने से पहले उनके रिश्तेदारों और करीबियों द्वारा ओडिशा के संबलपुर और बलांगिर में संचालित शराब कंपनियों पर दबीश दी गई थी.

इसे भी पढ़ेंः 'कांग्रेस सांसद के घर से मिली नोटों की गड्डी राहुल गांधी की है'- नीरज कुमार बबलू

इसे भी पढ़ेंः 'झारखंड में प्रोमो है, जल्द ही बिहार में पूरी फिल्म चलेगी', कांग्रेस MP के ठिकाने से 300 करोड़ कैश मिलने पर बोले मांझी

इसे भी पढ़ेंः ओडिशा में आईटी छापे, दो दिन में ₹46 करोड़ जब्त

Last Updated : Dec 9, 2023, 6:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details