बेतिया:कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिले के पर्यवेक्षक ब्रजेश पांडेय ने कहा है कि आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के बीच कोई मतभेद नहीं है. महागठबंधन में शामिल सभी दल एक साथ होकर ही चुनाव लड़ेंगे. इसके साथ ही उन्होंने डिजिटल सदस्यता अभियान की शुरूआत की.
सदस्यता अभियान की शुरुआत
ब्रजेश पांडेय ने कहा कि वे बेतिया में डिजिटल सदस्यता अभियान की शुरुआत करने के साथ ही आने वाले विधानसभा चुनाव और वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र के उपचुनाव को लेकर भ्रमण करने आये थे. आने वाले विधानसभा चुनाव में महागठबंधन पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी क्योंकि विगत 15 वर्षो में राज्य सरकार ने जो किया है, वो सबके सामने है.
‘अपने कार्यकाल की करें बात’
प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि केंद्र में यूपीए सरकार की योजनाओं के नामों को बदल-बदल कर ही राज्य में लागू किया गया है. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री या सरकार में शामिल अन्य लोग पूछते हैं कि 2005 के पूर्व 15 वर्षों में बिहार में क्या हुआ. मैं यह पूछना चाहता हूं कि वे अपने 15 साल के कार्यकाल की बात तो करें.
महागठबंधन की जीत सुनिश्चित
ब्रजेश पांडेय ने कहा बिहार की जनता अब जदयू और बीजेपी की सरकार से तंग आ चुकी है. प्रधानमंत्री ने कहा था कि रोजगार मिलेंगे. लेकिन उनकी गलत नीति नोटबंदी, जीएसटी और अब कोरोना ने अब 15 करोड़ रोजगार वाले लोगों को सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने मन बना लिया है और महागठबंधन की जीत सुनिश्चित है.
कई नेता रहे मौजूद
इस मौके पर विधायक मदन मोहन तिवारी, विधान पार्षद राजेश राम, जिलाध्यक्ष नरेंद्र शर्मा, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष विनय कुमार यादव, वाल्मीकिनगर के पूर्व प्रत्याशी शाश्वत केदार, पूर्व जिलाध्यक्ष म. कामरान, उदय चंद्र झा समेत कई कांग्रेसी नेता मौजूद रहे.