बेतिया: जिले में गन्ना, गुंडा, गंडक का नारा देने वाले पूर्व मंत्री राजेश सिंह ने कांग्रेस की टिकट पर वाल्मीकिनगर विधानसभा सीट से बेतिया में निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन किया और जीत का दावा किया.
बेतिया: वाल्मीकि नगर विस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राजेश सिंह ने किया नामांकन, जीत का किया दावा - पश्चिमी चंपारण
पूर्व मंत्री व कांग्रेस प्रत्याशी राजेश सिंह ने बताया कि मैं जब तक विधायक मंत्री रहा, तब तक नदी का बांध नहीं कटा. मेरे हटते ही इस साल बांध भी कट गया है.
![बेतिया: वाल्मीकि नगर विस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राजेश सिंह ने किया नामांकन, जीत का किया दावा बेतिया](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9203263-thumbnail-3x2-pic.jpg)
'मेरे हटते ही कट गया बांध'
पूर्व मंत्री व कांग्रेस प्रत्याशी राजेश सिंह ने बताया कि मैं जब तक विधायक मंत्री रहा, तब तक नदी का बांध नहीं कटा. मेरे हटते ही इस साल बांध भी कट गया है. वहीं उन्होंने कहा कि बगहा आज तक जिला नहीं बन पाया और धनहा अनुमंडल नहीं बन पाया. इन मुद्दों के साथ मैं चुनाव में जाऊंगा.
कांग्रेस और जेडीयू में टक्कर
बता दें कि कांग्रेश से पूर्व मंत्री राजेश सिंह को टिकट मिलने से वाल्मीकिनगर में मामला रोचक हो गया है. वाल्मीकिनगर में कांग्रेस और जेडीयू में टक्कर की लड़ाई है और इस चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा बगहा को जिला बनाने का होगा.