पश्चिम चंपारण: 3 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण में मतदान होना है. बेतिया विधानसभा सीट से महागठबंधन के प्रत्याशी व कांग्रेस विधायक मदन मोहन तिवारी ने मंगलवार को अपना नामांकन निर्वाची पदाधिकारी विद्यानाथ पासवान के समक्ष दाखिल किया. बेतिया विधानसभा सीट से एनडीए और महागठबंधन के लिए प्रतिष्ठा का विषय बना हुआ है.
बेतिया: कांग्रेस प्रत्याशी मदन मोहन तिवारी ने किया नामांकन, जीत का दावा - congress candidate madan mohan tiwari
कांग्रेस प्रत्याशी मदन मोहन तिवारी ने कहा कि 5 वर्षों तक मैं लोगों के बीच रहा. जनता ने मुझे जहां खोजा मैं वहां मिला. 5 साल तक पूरा विधानसभा भयमुक्त रहा. किसी प्रकार की कोई भी विवाद नहीं हुई.
![बेतिया: कांग्रेस प्रत्याशी मदन मोहन तिवारी ने किया नामांकन, जीत का दावा बेतिया](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9160908-thumbnail-3x2-pic.jpg)
बेतिया सीट पर बड़े-बड़े नेताओं की साख दांव पर
दरअसल, पश्चिम चंपारण जिले का यह हॉट सीट माना जा रहा है. महागठबंधन और एनडीए दोनों पार्टियों का इस सीट पर विशेष नजर है, क्योंकि मदन मोहन तिवारी ने 2015 में बीजेपी के दिग्गज नेता व पूर्व मंत्री रेणु देवी को काफी कम अंतराल से हराकर यह सीट कांग्रेस की झोली में डाल दिया. बीजेपी भी इस बार इस सीट को जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, तो वहीं महागठबंधन भी इस सीट पर कब्जा बरकरार रखने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दिया है. जिले के बेतिया सीट पर बड़े-बड़े नेताओं की साख दांव पर लगी है.
'5 वर्षों तक मैं लोगों के बीच रहा'
नामांकन दाखिल करने के बाद महागठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी मदन मोहन तिवारी ने कहा कि 5 वर्षों तक मैं लोगों के बीच रहा. जनता ने मुझे जहां खोजा मैं वहां मिला. 5 साल तक पूरा विधानसभा भयमुक्त रहा. किसी प्रकार की कोई भी विवाद नहीं हुई. उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार का शराब बंदी कानून सिर्फ दिखावे के लिए है. शराब हर जगह मिल रही है. दहेज मुक्ति दिखावे के लिए है. आज भी दहेज लिया जा रहा है. नीतीश सरकार ने जो भी कानून लाया वह गलत है. उसे लोगों को बताएंगे और शिक्षा, स्वास्थ, रोजगार के मुद्दे को लेकर हम लोगों के बीच जाएंगे और वोट मांगेंगे.
- बता दें कि 2015 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी रेणु देवी को हरा कांग्रेस उम्मीदवार मदन मोहन तिवारी ने जीत दर्ज की थी और विधायक चुने गए थे. मदन मोहन तिवारी ने इस बार फिर जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा में लोगों ने मुझपर भरोसा किया और इस बार भी लोगों को मुझ पर भरोसा है और मैं भारी मतों से जीत कर आऊंगा.