बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया में बंद समर्थकों और मीना बाजार व्यवसायियों में भिड़ंत, पुलिस ने किया लाठीचार्ज - बेतिया के मीना बाजार में बवाल

लाठीचार्ज के दौरान पुलिस पर छत से बोतल और पत्थर फेंके जा रहे थे. साथ ही बाजार में दुकानों में तोड़फोड़ किया जा रहा था. इसमें दर्जन लोग घायल हो गए. तो वहीं पुलिस ने दर्जनों लोगों को हिरासत में भी लिया है.

Conflicts during bandh in bettiah
बंद के दौरान समर्थक और मीना बाजार व्यवसायियों में भिड़ंत

By

Published : Jan 29, 2020, 7:26 PM IST

Updated : Jan 29, 2020, 7:37 PM IST

बेतिया: जिले में सीएए और एनआरसी के विरोध में भारत बंद के दौरान जमकर बवाल हुआ. मीना बाजार में बंद समर्थकों ने जबरन दुकान बंद कराने की कोशिश की. जिसके बाद दुकानदार और बंद समर्थकों में भिड़ंत हो गई. इस दौरान दोनों तरफ से जमकर पथराव हुआ. जिसके बाद मौके पर डीएम और एसपी ने पहुंच कर मोर्चा संभाला.

पुलिस ने किया लाठीचार्ज
इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया. लाठीचार्ज के दौरान पुलिस पर छत से बोतल और पत्थर फेंके जा रहे थे. साथ ही बाजार में दुकानों में तोड़फोड़ किया जा रहा था. इसमें दर्जनों लोग घायल हो गए. वहीं पुलिस ने दर्जनों लोगों को हिरासत में भी लिया है. साथ ही कई प्रशासनिक अधिकारी भी घायल हो गए. बवाल इतना बढ़ गया कि दो समुदाय आपस में भिड़ गए और दोनों तरफ से पत्थरबाजी हो रही थी.

लाठीचार्ज करती पुलिस

ये भी पढ़ें:बीजेपी नेता ने प्रशांत किशोर को बताया बेशर्म, कहा- ट्वीट कर नेता बनने की कर रहे थे कोशिश

दुकान बंद रखने की अपील
हालात को नियंत्रण में करने के लिए प्रशासन की ओर से घोषणा की गई कि सभी दुकानदार अपनी दुकान 6 बजे तक बंद रखें. वहीं एसडीएम और एसडीपीओ भी पैदल चलकर लोगों से दुकान बंद करने की अपील कर रहे थे.

बेतिया में बंद के दौरान हंगामा
Last Updated : Jan 29, 2020, 7:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details