पश्चिम चंपारण: जिले के बगहा चम्पापुर चौक से गोनौली तक जाने वाली मुख्य सड़क मार्ग की हालत जर्जर हो गई है. इस सड़क पर कई जगह बड़े- बड़े गड्ढे हो गए हैं. जिस पर ग्रामीण पांच सालों से मिट्टी और बालू भरकर आवाजाही का रास्ता बनाए हुए हैं.
सड़क के जर्जर हालत के चलते लोगों को झेलनी पड़ रही परेशानी 5 सालों से है सड़क जर्जर
बताया जा रहा है कि चम्पापुर-गोनौली पंचायत अंतर्गत आरडब्लूडी के तहत इस सड़क का निर्माण 20 वर्ष पूर्व हुआ था. लेकिन पिछले 5 सालों से इस सड़क की हालत बेकार हो गई है. यह सड़क थरुहट बहुल इलाके के दर्जनों गांवों को जोड़ता है. गांव के लोगों का आने जाने का मुख्य मार्ग भी यही है. ऐसे में जर्जर हो चुके सड़क से चलना मुश्किल हो जाता है.
'गड्ढों के कारण हो जाते हैं जख्मी'
छात्राओं ने कहा कि इस सड़क को टूटे लंबा अरसा हो गया है. वे 6 से 9 क्लास तक पहुंच गए हैं. लेकिन अभी तक सड़क नहीं बन पाया है. साथ ही उनका कहना है कि कई बार तो सड़क पर गड्ढों और बिखरे पत्थरों के चलते साइकिल से गिर जाते और साइकिल पंचर भी हो जाता है. ग्रामीणों ने कहा कि सरकार सब जगह की सड़कें बनवा रही है. लेकिन इस सड़क को नहीं बनवा रही है.
लोगों को होती है भारी दिक्कत
जिला पार्षद मोतीलाल साह ने कहा है कि वर्ष 2016 से अब तक तीन बार इस मामले को उठा चुके हैं. साथ ही जिलाधिकारी को भी लिखित तौर पर सूचित किया जा चुका है. लेकिन बार-बार दिलासा दिया जाता है कि जल्द ही टेंडर पास होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि दो दिन पहले इस जर्जर सड़क में गर्भवती महिला को अस्पताल ले जा रहा एम्बुलेंस फंस गया था. जिसे काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से बाहर निकाला गया.