बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा: बरसात के दौरान दलदल में तब्दील हो जाती है यह सड़क - तमकुहा बाजार बगहा

धनहा थाना क्षेत्र के तमकुहा बाजार की मुख्य सड़क बरसात के दौरान दलदल में तब्दील हो जाती है. जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है.

bagaha
bagaha

By

Published : Jul 31, 2020, 4:08 PM IST

बगहा:धनहा थाना क्षेत्र के तमकुहा बाजार की मुख्य सड़क वर्षों से जर्जर है. नतीजतन बरसात के समय में चार से पांच महीने तक लोगों को दलदल में तब्दील हो चुके सड़क पर चलना पड़ता है. इसमें अक्सर दो पहिया और चार पहिया वाहन फंसते हैं और हादसे होते रहते हैं.

सड़क है या दलदल
जिला का तमकुहा बाजार यूपी सीमा से तीन किलोमीटर पहले पड़ता है. ऐसे में बिहार और यूपी के कई इलाकों में जाने का एक मात्र रास्ता यही है. फिर भी मुख्य बाजार से दर्जनों गांवों को जोड़ने वाली सड़क बरसात में दलदल में तब्दील हो जाती है. जिससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है. स्थानीय सत्यनारायण साह का कहना है कि आम लोगों की कौन कहे प्रशासन की भी गाड़िया इस दलदल में फंसती है. तो ग्रामीण धक्का देकर निकालते हैं.

धंधा होता है प्रभावित
स्थानीय लोगों ने बताया कि दर्जनों पंचायत के लोगों के लिए तमकुहा बाजार लाइफ लाइन है. इस बाजार में लोग दूर-दराज से खरीदारी करने आते हैं. सैंकड़ों दुकानदारों के परिवार का भरण पोषण इसी बाजार पर निर्भर करता है. अधिक बारिश हो जाने पर सड़क खराब चलने लायक नहीं रहती है. जिससे लोग बाजार नहीं पहुंच पाता है. ऐसे में लोगों की जरूरत पूरी नहीं होती है और दुकानदारों का धंधा प्रभावित होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details