बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM के जनता दरबार में अभियंताओं के बगहा में करोड़ों रुपये का केबल चोरी से बेचने की शिकायत

सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के जनता दरबार में पश्चिमी चंपारण से पहुंचे एक फरियादी ने बगहा में करोड़ों रुपये का केबल चोरी किये जाने का आरोप दो विभागीय अधिकारियों पर लगाया और इसके विषय में सीएम से शिकायत की. जिसके बाद सीएम ने संबंधित अधिकारियों को मामले की जांच करने का निर्देश दिया.

Janta Darbar in Patna
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार

By

Published : Apr 18, 2022, 7:55 PM IST

पश्चिमी चंपारण: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार (Janta Darbar in Patna) में हर सोमवार की तरह इस बार भी फरियादी अपनी परेशानियों को लेकर पहुंचे. जनता दरबार (Nitish Kumar Janta Darbar) में एक व्यक्ति ने सीएम नीतीश कुमार से बगहा में करोड़ों रुपये की केबल चोरी (Cable theft worth crores in Bagaha) से बेचे जाने का आरोप लगाया. फरियादी ने कहा कि ग्रामीण विद्युतीकरण योजना बगहा डिवीजन के सहायक अभियंता और कार्यपालक अभियंता ने मिलीभगत करके विद्युत केबल चोरी करके बेची है. इसके बाद सीएम ने युवक से जानकारी ली और उसके द्वारा दिये गये आवेदन का जांच करवाकर दोषियों पर कार्रवाई करने का निर्देश संबंधित विभाग को दिया.

ये भी पढ़ें- फरियादी की बात सुन बोले CM नीतीश- 'ये तो डिमांड है शिकायत नहीं है...इसको तो जिले से ही हल हो जाना चाहिए..'

मुख्यमंत्री के जनता दरबार में शिकायत: बगहा के मेहुड़ा गांव निवासी शत्रुघ्न बैठा ने मुख्यमंत्री के जनता दरबार में 21 दिसम्बर 2021 को एक आवेदन देकर शिकायत की थी. जिसमें कहा गया था कि ग्रामीण विद्युतीकरण योजना बगहा डिवीजन के सहायक विद्युत अभियंता मनोज कुमार साह और कार्यपालक अभियंता प्रेमराज द्वारा मनमानी की जा रही है. उन्होंने कहा था कि इन दोनों पदाधिकारियों ने अधीनस्थ विद्युत विभाग के श्रमिक एवं अन्य ग्रामीण श्रमिकों के द्वारा 4 फरवरीसे 15 फरवरी 2021 तक सेमरा नहर से चीनी मिल बगहा के पास तक का 33 केवीए विद्युत पुरानी केबल तकरीबन 15 किमी तक का तार उतरवा कर बेच दिया गया. इसके साथ ही 11 केवीए विद्युत पुरानी केबल वाल्मीकिनगर से गोनौली तक तकरीबन 25 किमी तक का तार भी उतरवा कर इनके द्वारा बेचा गया.

अभियंताओं ने बेच दिया केबल: शिकायतकर्ता ने अपने दिए आवेदन में जिक्र किया है कि केबल उतरवा कर दोनों अभियंताओं ने बेच दिया और फिर पटखौली थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी, ताकि ये चोरी के इल्जाम से बच सकें. इस संबंध में सहायक विद्युत अभियंता मनोज कुमार साह के लिखित आवेदन पर 139/21 कांड दर्ज किया गया. जबकि सच्चाई यह है कि श्रमिकों के मुताबिक अभियंताओं के आदेश पर तार उतारा गया और उसे अभियंताओं ने करोड़ो रुपये में बेच दिया. शिकायतकर्ता ने पूरा साक्ष्य होने का दावा करते हुए मुख्यमंत्री के जनता दरबार मे आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी. इस आवेदन को जनता दरबार में स्वीकृत कर लिया गया और आज 18 अप्रैल को इसकी सुनवाई हुई.

सांसद ने की शिकायत: वहीं, वाल्मीकिनगर के सांसद सुनील कुमार ने भी ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव को एक पत्र लिखकर शिकायत किया था कि सहायक विद्युत अभियंता चार वर्षों से बगहा में जमे हुए हैं और अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अवैध रूप से उगाही कर रहे हैं. इसके साथ ही सरकारी कार्यों में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी कर रहे हैं, लिहाजा इनपर कार्रवाई की जाए. जबकि सहायक विद्युत अभियंता मनोज साह ने बताया कि उनके कार्यकाल में पूरे उत्तर बिहार में सबसे ज्यादा राजस्व वसूला गया है. स्थानीय राजनीति के तहत उनपर यह आरोप लगाकर कार्यों को सुचारू ढंग से नहीं करने का दबाव बनाने के लिए इस तरह का कृत्य किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- देख लीजिए नीतीश जी.. 'आपकी पुलिस तो गुंडों के खिलाफ कार्रवाई ही नहीं कर रही है'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details