पश्चिम चंपारण(बेतिया): 30 वर्षीय नूर आलम मजदूरी का काम करता था जिसकी चाकू मारकरहत्याकर दी गई . घटना के बाद जमकर बवाल हुआ. दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इस दौरान हुए मारपीट में दोनों ओर से करीब 10 लोग जख्मी हुए हैं.
यह भी पढ़ें-बड़ी खबर: चारा घोटाला मामले में लालू यादव को नहीं मिली जमानत
चाकू मारकर हत्या
घटना की सूचना पर योगापट्टी, नवलपुर, शनिचरी पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. घटना से बिफरे लोग पुलिस से भी उलझ गए. वे आरोपियों की गिरफ्तारी और मौके पर एसपी को बुलाने की मांग करने लगे. पुलिस एक पक्ष के तीन महिलाओं सहित पांच लोगों को गिरफ्तार की है. गिरफ्तार होने वालों में रसिया आलम, ओजिज मियां, जायदा खातून, मनीषा खातून, सेहाना खातून का नाम शामिल है. जबकि अन्य आरोपी घर छोड़ फरार हैं.
पंचायती के दौरान विवाद
मृतक के भाई शमसुद्दीन मियां ने बताया कि उसने गांव के ही शकील मियां और उसके पिता गफ्फार मियां से करीब डेढ़ वर्ष पहले 20 हजार रुपये उधार लिया था. कुछ दिन पहले ब्याज सहित 42 हजार रुपये लौटा दिया. बावजूद दोनों और 20 हजार रुपये की मांग कर रहे थे. इसी को लेकर गांव में पंचायती बैठी थी. पंचायती के दौरान शकील मियां, उसके पिता गफ्फार मियां व उनके परिजनों ने चाकू मार उसके भाई की हत्या कर दी.
पुलिस ने कराया मामला शांत
वहीं काफी मशक्कत के बाद पुलिस उग्र लोगों को शांत कराई और शव को कब्जे में ले लिया. एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है. कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. घटना के बाद गांव में तनाव बना हुआ है. पुलिस गांव में कैंप कर रही है.