बेतिया:पश्चिमी चंपारण जिले का सभी प्रखंड घने कोहरे से घिरा हुआ है. सुबह से ही अभी तक कोहरा छाया हुआ है. बेतिया, मझौलिया, चनपटिया, लौरिया, नरकटियागंज समेत सभी इलाकों में सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है.
बेतिया में घना कोहरा और ठंड: कोहरे के साथ-साथ क्षेत्र में ठंड भी बढ़ गई है. पालतू मवेशियों की परेशानी बढ़ गई है. जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. सड़कों पर लोग नजर नहीं आ रहे हैं. ठंड की वजह से लोग घरों में दुबके हुए हैं.
कहीं नहीं की गई अलाव की व्यवस्था: इतने ठंड और कोहरे के बावजूद भी शहर में नगर निगम के द्वारा कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है. लोगों का कहना है कि ठंड बढ़ता ही जा रहा है. अभी तक नगर निगम के द्वारा अलाव की चौक चौराहों पर कहीं भी व्यवस्था नहीं की गई है.
स्थानीय लोगों में नाराजगी: हाड़ कंपाने वाली ठंड में नगर निगम प्रशासन को जगह-जगह अलाव की व्यवस्था कर देनी चाहिए थी. लेकिन नगर निगम का इस पर कोई ध्यान नहीं है. पश्चिमी चंपारण जिले में चारों तरफ घना कोहरा छाया हुआ है. ठंड लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में नगरवासी नगर प्रशासन से अलाव की मांग कर रहे हैं.