बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किचन में घुसा था कोबरा.. परिजनों ने देखा तो मची अफरा तफरी - रसोई में घुसा कोबरा सांप

वाल्मीकिनगर में एक घर में अचानक विशालकाय कोबरा घुस आया जिसे देख कर परिजनों में चीख पुकार मच गई. लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. पढ़ें पूरी खबर...

किंग कोबरा
किंग कोबरा

By

Published : Oct 11, 2021, 11:14 PM IST

पश्चिमी चंपारणः इंडो-नेपाल सीमा स्थित वाल्मीकिनगर (Balmiki Nagar) में एक शिक्षक के किचन में अचानक अफरा तफरी मच गई. अफरा तफरी का कारण था विशालकाय कोबरा, जो किचन के भीतर घुस आया था. खाना बनाते समय अचानक कोबरा घुसने के बाद परिजन चीख पुकार करने लगे. शोर गुल सुन आसपास के लोग जमा हो गए और वन विभाग को सूचना दी गई. मौके पर पहुंच वनकर्मियों ने जहरीले कोबरा का रेस्क्यू किया.

इन्हें भी पढ़ें- कार के इंजन में बने तहखाने में छिपाकर रखी थी 2.86 करोड़ की सोने की बिस्किट, 3 गिरफ्तार

मिली जानकारी के अनुसार वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के घने जंगलों के बीच कुछ लोग बसे हुए हैं. इनमें एक हरिनारायण प्रसाद का घर है. उनके घर के किचन में रात का खाना बन रहा था, तभी शिक्षक हरिनारायण प्रसाद की पत्नी की चीख पुकार से आसपास के लोगों के बीच अफरातफरी मच गई.

देखें वीडियो..

कई लोग उनके आवास के पास इकट्ठे हो गए. हरिनारायण प्रसाद की पुत्री नेहा कुमारी ने लोगों को बताया कि एक सांप रेंगते हुए किचन में घुस आया है. सांप किचेन में रखे आलमारी और दीवार के बीच फन फैलाकर फुंफकार रहा था, जिसे देख वहां पहुंचे लोग भी भयभीत हो गए.

इन्हें भी पढ़ें-तेजस्वी की गैरमौजूदगी में राबड़ी देवी से मिलने गये तेजप्रताप, 15 मिनट में वापस लौटे


आसपास इकट्ठे हुए लोगों ने तत्काल वन विभाग के रेंजर महेश प्रसाद को सूचित कर दिया. थोड़ी देर के बाद वन विभाग की रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंच गई. और काफी मशक्कत के बाद कोबरा को काबू में किया गया. बता दें की किचेन में कम जगह और सामान भरा होने के कारण टीम को रेस्क्यू करने में परेशानी आई. किंग कोबरा की फुंफकार के कारण रेस्क्यूकर्मी काफी सतर्कता रख रहे थे. ताकि किसी तरह का कोई हादसा न हो.

वहीं रेंजर महेश प्रसाद ने बताया कि इस सांप का एक बूंद जहर कई लोगों की जान ले सकता है. यह काफी विषैला होता है. इसके डसने के आधे घंटे के अंदर उपचार नहीं मिलने पर किसी की भी जान जा सकती है. उन्होंने आगे बताया कि रेस्क्यू किए गए सांप को वीटीआर के घने जंगलों में छोड़ दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details