बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: पिपरा- पिपरासी तटबंध का सीओ ने किया निरीक्षण, कहा- नहीं है कोई खतरा - पिपरा- पिपरासी तटबंध

सोमवार की देर शाम सीओ शिवेन्द्र कुमार ने भितहा प्रखंड स्थित पिपरा- पिपरासी तटबंध कि निरीक्षण किया. उन्होंने बचाव कार्य में कार्यरत मजदूरों और उपस्थित अभियंताओं से तटबंध की स्थिति के बारे में भी जानकारी ली.

Bettiah
Bettiah

By

Published : Aug 3, 2020, 10:31 PM IST

बेतिया(वाल्मीकिनगर): जिले के भितहा प्रखंड स्थित पिपरा- पिपरासी तटबंध को सोमवार की देर शाम सीओ शिवेन्द्र कुमार ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सीओ ने कटाव स्थल का बारीकी से जांच की. वहीं बचाव कार्य मे कार्यरत मजदूरों और उपस्थित अभियंताओं से तटबंध की स्थिति के बारे भी जानकारी ली. उन्होंने तटबंध के बचाव में प्रयुक्त होने वाले सामग्रियों की गुणवक्ता की भी जांच की.

सीओ ने जीवों बैग, प्रयुक्त होने वाले पत्थर के बीच दूरी आदि की जानकारी ली. वहीं उपस्थित अभियंताओं को सख्त हिदायत देते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी गड़बड़ी हुई तो प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. बता दें कि कटाव स्थल पर 40 करोड़ की लागत से कार्य कराने के बाद भी कटाव हो रहा था.

निरीक्षण करते सीओ

विधायक ने दिया था सख्त निर्देश
बता दें कि पिपरा- पिपरासी तटबंध के शून्य प्वाइंट से 32.38 किमी स्थित चंदरपुर बिंदु पर गंडक नदी के जलस्तर में हो रहे कमी के बाद भी कटाव जारी था. जिसका कुछ दिनों पहले स्थानीय विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह ने निरीक्षण कर उपस्थित अभियंताओं को कटाव और तटबंध की मरम्मति को लेकर सख्त निर्देश दिए थे.

तटबंध पर नहीं है कोई खतरा
वहीं सीओ ने बताया कि जांच के दौरान उपस्थित सिंचाई विभाग के अभियंताओं का कहना है कि कटाव पर काबू पा लिया गया है. अब तटबंध पर किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं है. सीओ ने बताया कि तटबंध का रूटीन निरीक्षण किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details