बेतियाः बिहार के सीएम नीतीश कुमार आज पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया के चनपटिया बाजार समिति पहुंचे. जहां वो उन उद्यमियों से मुलाकात की जो कोरोना काल में दूसरे राज्यों से मजदूरी करके अपने प्रदेश लौटे और कई लोग इनमें मालिक बन गए. मुलाकात के दौरान सीएम नीतीश ने उन्हें आवंटन पत्र दिया.
54 उद्यमियों ने लगाया अब तक उद्योग
पश्चिमी चंपारण जिला औद्योगिक हब बनने की तरफ अग्रसर हैं. 54 उद्यमियों ने अब तक उद्योग लगा दिया है. 228 उद्यमी अभी कतर में है. जो यहां पर आने का प्लान बना रहे हैं. जिले के चनपटिया में सूरत, लुधियाना, श्रीनगर, जम्मू, गुजरात से कई मजदूर कोरोना काल में अपने प्रदेश लौटे और यहां पर उन्होंने अपना उद्योग शुरू किया.