बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया के चनपटिया बाजार पहुंचे सीएम नीतीश, उद्यमियों से की मुलाकात - Bettiah

बेतिया के डीएम कुंदन कुमार की कोरोना काल में चलाई गई मुहिम आज रंग लाई है. कोरोना काल में दूसरे राज्यों से लौटे मजदूरों को रोजगार देने के लिए यहां स्टार्टअप शुरू किया गया. जिसमें कई मजदूर अब मालिक बन गए हैं. मजदूर से मालिक बने इन्हीं प्रवासियों से आज सीएम नीतीश कुमार ने मुलाकात की.

cm nitish kumar
cm nitish kumar

By

Published : Dec 31, 2020, 10:55 AM IST

Updated : Dec 31, 2020, 3:11 PM IST

बेतियाः बिहार के सीएम नीतीश कुमार आज पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया के चनपटिया बाजार समिति पहुंचे. जहां वो उन उद्यमियों से मुलाकात की जो कोरोना काल में दूसरे राज्यों से मजदूरी करके अपने प्रदेश लौटे और कई लोग इनमें मालिक बन गए. मुलाकात के दौरान सीएम नीतीश ने उन्हें आवंटन पत्र दिया.

सजा हुआ चनपटिया बाजार समिति

54 उद्यमियों ने लगाया अब तक उद्योग
पश्चिमी चंपारण जिला औद्योगिक हब बनने की तरफ अग्रसर हैं. 54 उद्यमियों ने अब तक उद्योग लगा दिया है. 228 उद्यमी अभी कतर में है. जो यहां पर आने का प्लान बना रहे हैं. जिले के चनपटिया में सूरत, लुधियाना, श्रीनगर, जम्मू, गुजरात से कई मजदूर कोरोना काल में अपने प्रदेश लौटे और यहां पर उन्होंने अपना उद्योग शुरू किया.

जानकारी देते संवाददाता

ये मजदूर बाहर के प्रदेशों में रहकर मजदूरी का काम करते थे, वह अब यहां पर मालिक हैं और उन्होंने खुद अपना रोजगार शुरू कर दिया है. यहां पर अपना उद्योग बैठा दिया है. उनहीं उद्यमियों से सीएम नीतीश कुमार आज मुलाकात करेंगे.

ये भी पढ़ेंःगयाः नए साल पर 1 लाख गुलाब बिकने की उम्मीद, रंग-बिरंगे फूलों से बाजार गुलजार

डीएम कुंदन कुमार ने चलाई थी मुहिम
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार बाजार समिति में स्थित उद्योग बाजार में उद्यमियों से मिलकर उन्हें आवंटन पत्र देंगे. कोरोना काल में बेतिया डीएम कुंदन कुमार ने मजदूरों को आत्मनिर्भर बनाने की एक मुहिम चलाई थी. जो मुहिम रंग लाई है. चंपारण अब औद्योगिक हब बनने जा रहा है.

स्टार्टअप जोन
Last Updated : Dec 31, 2020, 3:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details