पश्चिमी चंपारण: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को जिले के चम्पापुर गोनौली से जल जीवन हरियाली अभियान का शुभारंभ करेंगे. इस दौरान वो सात निश्चय योजनाओं के तहत हो रहे कार्यों का भी जायजा लेंगे. इसके अलावा नीतीश कुमार गांव में मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र, सड़कें, नल जल योजना, शौचालय और नली गली योजनाओं का निरीक्षण करेंगे.
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. बगहा एसडीएम विशाल राज ने बताया कि 3 दिसंबर को मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर युद्धस्तर पर कार्य चल रहा है. जलजीवन हरियाली अभियान के तहत तीन पोखरों का सौंदर्यीकरण कार्य और सात निश्चय योजनाओं के अंतर्गत इस पंचायत में अनेकों कार्य किये जा रहे हैं.
पर्यावरण सरंक्षण को लेकर लोगों को किया जाएगा जागरूक
मुख्यमंत्री द्वारा शुरू किए जा रहे जलजीवन हरियाली अभियान का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण सरंक्षण को लेकर लोगों को जागरूक करना है. इस अभियान के तहत सूबे में मृतप्रायः हालात में पहुंच चुके पोखर व कुएं का जीर्णोद्धार कार्य भी शामिल है. इस कार्य के अंतर्गत सभी पोखरों का सौंदर्यीकरण कर उनके चारों तरफ पेड़- पौधे लगाकर हरियाली का संदेश दिया जाएगा.