पश्चिम चंपारण : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अयोध्या मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. वाल्मीकिनगर में मंदिर दर्शन के बाद राम मंदिर मसले पर सीएम नीतीश कुमार ने प्रतिक्रिया दी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि न्यायालय का फैसला सम्मान योग्य होगा. उन्होंने आम जनता से सामाजिक सौहार्द व शांति बनाए रखने की अपील की है. अपने दो दिवसीय चम्पारण प्रवास के दौरान अहले सुबह मुख्यमंत्री ने वाल्मीकि टाइगर रिजर्व स्थित कौलेश्वर मंदिर का दर्शन किया.
फैसले की घड़ी
उच्चतम न्यायालय राजनीतिक रूप से संवेदनशील राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद मामले में आज अपना बहुप्रतीक्षित फैसला सुनायेगा. सुप्रीम अपना फैसला सुनाएगा. संविधान पीठ ने 16 अक्टूबर को इस मामले की सुनवाई पूरी की थी.संविधान पीठ के अन्य सदस्यों में न्यायमूर्ति एस ए बोबडे, न्यायमूर्ति धनन्जय वाई चन्द्रचूड, न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति एस अब्दुल नजीर भी शामिल हैं.
कौलेश्वर स्थान का विकास करने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के पर्यटन स्थलों का सुबह-सुबह भ्रमण किया. उन्होंने अधिकारियों को टूरिज्म के लिहाज से कौलेश्वर स्थान का विकास करने के दिशा निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि इंडो- नेपाल सीमा के त्रिवेणी स्थित नेपाल के मंदिरों की तर्ज पर इसे विकसित किया जाए. पर्यटकों के लिए यहां असीम संभावनाएं हैं. इसके साथ ही उन्होंनें मंदिर के पास बोटिंग की व्यवस्था और विसिबल साइट बनाने को लेकर जिलाधिकारी से बात की.