बेतिया: जिले के वाल्मीकि नगर संसदीय क्षेत्र से जदयू के दिवंगत सांसद बैद्यनाथ प्रसाद महतो की श्रद्धांजलि और सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित की गई. जिसमें सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए. नौतन प्रखंड के बहोरनपुर पकड़िया स्थित सांसद बैद्यनाथ प्रसाद महतो के पैतृक आवास पर सीएम नीतीश कुमार, विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी के साथ पहुंचे और दिवंगत सांसद को श्रद्धांजलि दी.
दिवंगत सांसद बैद्यनाथ महतो की श्राद्धकर्म में पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, पत्नी और बेटे से की बात - west champaran news
जदयू के दिवंगत सांसद बैद्यनाथ प्रसाद महतो की श्रद्धांजलि और सर्वधर्म प्रार्थना में सीएम नीतीश कुमार पहुंचे. परिजनों से मुलाकात कर सीएम ने सांत्वना दिया और हर संभव मदद का भरोसा दिया.
सर्वधर्म प्रार्थना सभा
इस दौरान सीएम ने सांसद की पत्नी और पुत्र से बंद कमरे में मुलाकात की. वहीं परिजनों से भी मुलाकात कर सीएम ने सांत्वना दिया. लगभग 20 मिनट तक सीएम सांसद के पैतृक आवास पर रुके और उसके बाद वह से पटना के लिए रवाना हो गए. जाते वक्त सीएम ने दिवंगत सांसद बैद्यनाथ प्रसाद महतो के पुत्र का हाथ पकड़कर ढांढस बंधाया और हर संभव मदद करने का भरोसा दिया.
सीएम ने दिया परिवार को हर संभव मदद का भरोसा
सीएम नीतीश कुमार के आगमन को लेकर जहां मीडिया कर्मियों को इससे दूर रखा गया था, तो वहीं सूबे के कई मंत्री भी सांसद के आवास पर मौजूद थे. सीएम के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे और डीएम कुंदन कुमार और एसपी निताशा गुड़िया खुद मॉनिटरिंग कर रहे थे.