बेतिया:बीएसएससी पेपर लीक मामले (BSSC Paper Leak Case) को लेकर छात्रों का आक्रोश चरम पर है. प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज करने के मामले को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है. इस मुद्दे पर राजजीति गरमाई हुई है. वहीं सीएम नीतीश कुमार को इस मामले की कोई जानकारी ही नहीं है. जब सीएम नीतीश से सवाल किया गया कि बीएसएससी अभ्यर्थियों पर पटना पुलिस ने लाठियां भांजी है तो सीएम ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए पत्रकारों से ही पूछने लगे कि कहां लाठीचार्ज हुआ है? किस पर लाठीचार्ज हुआ है? फिर सीएम ने कहा कि पता करवाते हैं. (CM Nitish Kumar is not aware of lathicharge) (lathicharge on BSSC candidates in Patna)
पढ़ें-BSSC CGL-3 की परीक्षा रद्द करने की मांग, छात्र नेता की अपील- अभ्यर्थी 4 जनवरी को पहुंचे पटना
बोले सीएम नीतीश- 'किस पर हुआ है लाठीचार्ज?': दरअसल सीएम नीतीश कुमार बेतिया में थे. इस दौरान उन्होंने बीएसएससी अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज की जानकारी नहीं होने की बात कही. उन्होंने बताया कि जिले के सभी जनप्रतिनिधियों को आंमत्रित कर बुलाया गया था. सभी क्षेत्र से समस्याओं को सुना गया और तत्काल ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को सौंपा गया. हर एक विभाग के अधिकारीयों से विकास कार्यों पर चर्चा की गई है. एक महीना के अंदर सभी विकास कार्य धरातल पर होंगे. सीएम से एक किसान ने मिलकर खाद की समस्या बताई जिस पर सीएम ने तुरंत किसान को अपने पास बुलाकर अधिकारियों से बात कराया.
"कहां लाठीचार्ज हुआ है? किस पर लाठीचार्ज हुआ है? फिर सीएम ने कहा कि पता करवाते हैं. हम तो यहां लोगों की सेवा कर रहे हैं. हम तो सब काम यहीं से शुरू करते हैं."-नीतीश कुमार, सीएम, बिहार
पूरा मामला: बीएसएससी सीजीएल 3 की पहली पाली की परीक्षा पेपर लीक होने के बार रद्द कर दी गई थी. पहले दिन 23 दिसंबर को पहली शिफ्ट की परीक्षा के दौरान प्रश्चन पत्र सोशल साइट पर वायरल हुए थे. जिसके बाद तीनों पाली की परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर बुधवार को सभी अभ्यर्थी पटना कॉलेज गेट पर इकट्ठा हो रहे थे ताकि राजभवन मार्च निकाल सके. इस दौरान प्रदर्शन के समय पुलिस ने अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज कर दिया. अभ्यर्थियों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. इस दौरान कई अभ्यर्थियों को चोटें आई थीं. लेकिन सीएम नीतीश कुमार को इस मामले की कोई जानकारी ना होना वाकई कई सवाल खड़े करता है.