बेतियाःपर्यटन नगरी वाल्मीकिनगर में शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नव निर्मित इको पार्क और पाथ वे का उद्घाटन किया. 8 करोड़ की लागत से बने ईको पार्क के उद्घाटन के बाद सीएम ने मीडियाकर्मियों से बातचीत की. इस दौरान वाल्मीकिनगर को लेकर भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया.
सीएम नीतीश कुमार ने बताया कि वे हर साल यहां आते हैं. उन्होंने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि वाल्मीकिनगर जैसा खूबसूरत स्थल लोगों का मन मोह लेता है. प्रकृति का सुंदर नजारा और पर्यावरण के लिहाज से बिहार में इससे बेहतर स्थल शायद कोई नहीं है. वहीं, सीएम ने जल संसाधन विभाग को धन्यवाद देते हुए कहा कि ईको पार्क का निर्माण इसी विभाग ने कराया है. इसे निर्माण के बाद वन विभाग को सुपूर्द कर दिया जाएगा. इसकी देखरेख पर्यटन विभाग के हाथों में रहेगा.