बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीतीश का तेजस्वी पर हमला- 'बहकाने और भड़काने के लिए कही जा रही 10 लाख नौकरी देने की बात'

सिकटा विधानसभा के जदयू प्रत्याशी खुर्शीद आलम और वाल्मिकीनगर लोकसभा उपचुनाव के जदयू प्रत्याशी सुनील कुमार के लिए नीतीश कुमार ने वोट करने की अपील की.

West Champaran
पश्चिम चंपारण

By

Published : Oct 29, 2020, 10:56 PM IST

पश्चिम चंपारण: जिले के सिकटा विधानसभा में गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार ने चुनावी सभा को संबोधित किया. सिकटा विधानसभा के जदयू प्रत्याशी खुर्शीद आलम और वाल्मिकीनगर लोकसभा उपचुनाव के जदयू प्रत्याशी सुनील कुमार के लिए नीतीश कुमार ने वोट करने की अपील की.

जनसभा में मौजूद लोग

सीएम नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि अबकी बार जनता अगर हमें मौका देती है तो हम सड़कों का जाल बिछा देंगे. उन्होंने कहा कि हम लगातार काम कर रहे हैं और बिहार को आगे बढ़ा रहे हैं. सीएम ने कहा कि हम पहले दिन से ही कहते आ रहे हैं कि क्राइम, भ्रष्टाचार और संप्रदायिकता पर कोई भी समझौता नहीं करेंगे.

देखें वीडियो.

जनता को बरगलाने के लिए कर रहे नौकरी देने की बात
साथ ही विपक्ष पर तंज कसते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जनता को बरगलाने भटकाने के लिए 10 लाख नौकरी देने की बात कही जा रही है. ये लोग कहां से 10 लाख नौकरी देंगे. कहां से पैसे आएंगे. जो 10 लाख नौकरी देने की बात कर रहे हैं. वह 1 करोड़ बेरोजगारों को नौकरी क्यों नहीं दे रहे हैं. 2010 से 2020 तक एक करोड़ छात्र इंटर पास हुए हैं. उनको भी नौकरी देना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस समय विपक्ष जनता को भटका रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details