पश्चिम चंपारण: नरकटियागंज नगर मेंकोरोनाको लेकर नगर प्रशासन सख्त नजर आ रहा है. बढ़ते हुए कोरोना के प्रकोप को देखते हुए नगर के विभिन्न क्षेत्रों में प्रशासन ने सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू कर दिया है. साथ ही सफाई कर्मी घर-घर जाकर सैनिटाइजेशन और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कर रहे हैं.
सैनिटाइजेशन का कार्य जारी
कोरोना का दूसरा फेज सभी के लिए खतरनाक साबित हो रहा है. वहीं, जिले में बढ़ते कोरोना को लेकर प्रशासन सख्त है. कोरोना महामारी को देखते हुए नगर परिषद ने सफाई व्यवस्था के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू कर दिया है. यह अभियान वार्ड वार चलाया जा रहा है.
नरकटियागंज की गलियों में साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू, ब्लीचिंग पाउडर का भी छिड़काव
कोरोना के खतरे को देखते हुए पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज में साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन का कार्य जारी है. ताकि नगर वासियों को कोरोना के खतरे से बचाया जा सके.
साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन का कार्य जारी
ये भी पढ़ें- कोरोना टीका लेने वाले इंजीनियर हुए पॉजिटिव, हुई मौत
नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डो के गलियों और चौक-चौराहों पर सैनिटाइजेशन का कार्य जारी है. जहां ऑटोमेटिक एयर ब्लोअर मशीन से सैनिटाइजेशन किया जा रहा है. वहीं, घनी आबादी वाले क्षेत्रों में नियमित रूप से साफ-सफाई और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है. ताकि कोरोना महामारी से बचा जा सके.