पश्चिमी चंपारण:चनपटिया नगर पंचायत के सफाईकर्मी नगर के कचरे को साफ करने की जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं. नगर के मुख्य बाजार में भारी बारिश के बीच भी सफाई कर्मियों को सड़क पर फैले कचरे का उठाव करते देखा गया. एक तरफ कोरोना संक्रमण का डर तो दूसरे तरफ भारी बारिश है. इसके बावजूद इनकी सुरक्षा पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है.
ये भी पढ़ें -कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाना पड़ा महंगा, 10 नामजद समेत 50 पर FIR
जानकारी के मुतााबिक सफाईकर्मी लगातार अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. लेकिन इस दौरान न ही इनके चेहरे पर मास्क था और न ही हाथों में ग्लब्स नजर आया. कोरोना के खौफ से ये सफाईकर्मी बेपरवाह नजर आए. जबकि इन सफाई कर्मियों को कूड़े का उठाव के समय मास्क, ग्लब्स औौर सेनेटाइजर आवश्यक है क्योंकि कोरोना संक्रमितों के घरों का कचरा भी नगर के कूड़ेदानों पर फेंका जाता है.
सफाई कर्मियों पर कोरोना संक्रमण का खतरा
ऐसे में इन सफाई कर्मियों पर कोरोना संक्रमण का खतरा ज्यादा बना हुआ है. इन्हीं सफाई कर्मियों के कंधे पर नगर को साफ-सुथरा रखने की जिम्मेदारी है, जिसे बखूबी निभाया जा रहा है. वहीं, इस संबंध में नप ईओ शिवांशु शिवेश ने बताया कि जल्द ही नप के सभी सफाई कर्मियों को मास्क, ग्लब्स और सेनेटाइजर उपलब्ध करा दिया जाएगा.