बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: युद्ध स्तर पर नरकटियागंज सफाई अभियान, वार्ड पार्षद मुस्तैद - west champaran news

पश्चिम चंपारण जिले के नरकटियागंज में वार्ड पार्षद देवीलाल प्रसाद की निगरानी में जेसीबी के साथ आधा दर्जन सफाईकर्मी नाले की साफ-सफाई में लगे हुए हैं. यही स्थिति पूरे शहर में चल रहे सफाई अभियान की है.

Cleaning work
सफाई

By

Published : Jan 12, 2021, 6:40 PM IST

बेतिया: पश्चिम चंपारण जिले के नरकटियागंज में वार्ड पार्षद देवीलाल प्रसाद की निगरानी में जेसीबी के साथ आधा दर्जन सफाईकर्मी नाले की साफ-सफाई में लगे हुए हैं.

यही स्थिति पूरे शहर में चल रहे सफाई अभियान की है. शहर के छोटे व बड़े नाले की सफाई में कर्मी पूरी तत्परता से लगे हुए हैं. 26 जनवरी और मकर संक्रांति को देखते हुए साफ-सफाई पर नप प्रशासन ने पूरा बल दिया है.

शहर के मुखिया चौक, मस्जिद रोड के साथ अन्य गलियों की नाले की सफाई की गई. नगर प्रशासन के द्वारा अतिक्रमित नाले से अतिक्रमण हटाकर युद्धस्तर पर शहर में भिन्न-भिन्न वार्डों में वार्ड सदस्यों की देखरेख में दर्जनों सफाईकर्मियों के द्वारा सफाई करवाई जा रही है.

"शहर के छोटे व बड़े नाले की सफाई युद्धस्तर पर की जा रही है. नाले की सफाई में करीब आधा दर्जन से अधिक सफाईकर्मी के साथ जेसीबी लगे हुए हैं."- देवीलाल प्रसाद, वार्ड पार्षद

ABOUT THE AUTHOR

...view details