पश्चिम चंपारण:जिले के पिपरासी प्रखंड के मंझरिया पंचायत स्थित अर्जुनही नाले की सफाई के लिए एक दशक से चल रहे किसानों के संघर्ष का परिणाम अब सामने आना शुरू हो गया है. दूसरी बार निर्वाचित होने के बाद क्षेत्र भ्रमण करने आये विधायक धीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू से इस संबंध में ग्रामीणों ने मांग की थी. विधायक ने भी गंभीरता दिखाते हुए लोगों की परेशानी को हल करने में जुट गए.
दो सदस्यीय टीम ने किया निरीक्षण
विधायक धीरेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देश पर जल संसाधन विभाग की दो सदस्यीय टीम ने नाले का निरीक्षण किया और भौतिक स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान अभियंताओं ने नाले के अवरुद्ध स्थल से लेकर गंडक नदी तक का निरीक्षण किया और अवरुद्ध पानी के निकासी के लिए हर बिंदुओं पर स्थानीय लोगों से चर्चा की. अभियंताओं ने पानी निकासी के मार्ग में आने वाले अवरुद्ध के हर बिंदु की गहनता से जांच की.
नाले की 5 किलोमीटर तक होगी सफाई
विभागीय एसडीओ ने बताया कि नाले की सफाई के साथ नाले के पानी को उचित स्थान तक पहुंंचाने की दिशा में भी काम करना होगा. नाले की सफाई के बाद भी आगे मुहाने पर जलनिकासी के मार्ग के अवरुद्ध हो जाने से पानी निकल नही पाएगा, इसके लिए पकाफ़ियहवा पुल से लेकर गंडक नदी तक पांच किलोमीटर तक नाले की सफाई करना होगी. इससे किसानों को जलजमाव की समस्या से निजात मिल जाएगा.