बेतिया:बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी संघ के स्थानीय सफाई कर्मचारियों ने नप कार्यालय के सामने विरोध-प्रदर्शन किया. वहीं एसडीओ और नप के कार्यपालक पदाधिकारी को आठ सूत्री मांग को लेकर एक पत्र भी दिया.
ईपीएफ की राशि देने की मांग
कर्मचारियों ने अपने आवेदन में कहा है कि अप्रैल-मई और जून की ईपीएफ की राशि बैंक खाता में जल्द से जल्द भेजी जाए. कोरोना वायरस में काम करने वाले सफाई कर्मी को नप प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार का सम्मान नहीं दिया गया. सभी सफाई कर्मचारियों को 4500 रुपये बोनस का भुगतान दिया जाए. साथ ही लॉक डाउन की अवधि कार्य में लगे सफाई कर्मी को 1250 रुपये भुगतान किया जाए.