बिहार

bihar

ETV Bharat / state

LIVE VIDEO: बेतिया में पुलिस के सामने भिड़े दो गुट, जमकर चले लाठी डंडे

बिहार के पश्चिम चंपारण ( West Champaran News ) के बेतिया में दो पक्ष आपस में भिड़ गए. हैरानी की बात ये कि इस दौरान मौके पर पुलिस मौजूद थी. उसके बावजूद दोनों पक्ष एक दूसरे पर लाठी डंडे से हमला करते रहे और पुलिस मूकदर्शक बनी रही. मारपीट की इस घटना में 6 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. पढ़िए पूरी खबर..

clash between two groups in bettiah
clash between two groups in bettiah

By

Published : Aug 30, 2021, 12:39 PM IST

Updated : Aug 30, 2021, 1:27 PM IST

पश्चिम चंपारण(बेतिया): बेतिया (Bettiah News) में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई. पुलिस की मौजूदगी में दो पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए. जिसमें 6 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. घायलों का इलाज बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (Government Medical College) में चल रहा है. घटनास्थल पर मौजूद कुछ लोगों ने पुलिस की मौजूदगी में लाठी-डंडे चला रहे युवकों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया है जो तेजी से वायरल (Video Viral) हो रहा है.

यह भी पढ़ें-जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प, पुलिस के सामने लहराए तीर-कमान और बरछा

मामला बेतिया जिला के श्रीनगर पूजहां थाना क्षेत्र के भवानीपुर क है. बताया जा रहा है कि अवैध आरा मशीन को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए और पुलिस के सामने ही एक दूसरे पर लाठी डंडे से हमला कर दिया. घटनास्थल पर मौजूद किसी व्यक्ति द्वारा इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया है.

देखें वीडियो

मौके पर मौजूद पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने की कोशिश कर रही थी. लेकिन लोगों ने पुलिस की एक न सुनी और उनके सामने ही एक दूसरे पर हमला कर दिया. दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चले जिसमे 6 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं. कई लोगों को गंभीर चोटें आईं हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

वहीं घटना में घायल एक पक्ष के लोगों ने बताया कि यहां पहले से ही आरा मशीन चल रहा है. दूसरा पक्ष इसे अवैध बता रहा था. पुलिस मौके पर आरा मशीन हटाने के लिए पहुंची थी. लेकिन मौके पर पुलिस को मशीन नहीं मिली. ऐसे में दूसरे पक्ष के लोगों ने पुलिस की मौजूदगी में ही आरा मशीन पर मौजूद लोगों पर लाठी डंडा से हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में पूर्व से भी विवाद चल रहा था और इस आरा मशीन को हटाने के लिए वन विभाग और श्रीनगर पूजहां थाने की पुलिस गई थी.

पुलिस जब मौके पर आरा मशीन हटाने पहुंची तो वहां पर आरा मशीन नहीं थी. जिसको लेकर एक पक्ष के धुनमुन प्रसाद, अनिल कुमार ,गणेश प्रसाद और दूसरे पक्ष के सुखदेव महतो , पन्नालाल प्रसाद, भोला प्रसाद , शशिकांत कुमार ,गुड्डू कुमार के बीच जमकर लाठियां चलने लगी. सबसे हैरत की बात तो यह है कि पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में लोग एक दूसरे पर लाठी डंडे से हमला करते रहे और पुलिस मूकदर्शक बनी रही.

यह भी पढ़ें-नवादा में बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के चुनाव के दौरान दो गुटों में मारपीट, एक सिपाही घायल

यह भी पढ़ें-दरभंगा में नगर निगम के सफाईकर्मियों ने युवक को पीटा, स्थानीय लोगों ने की आगजनी

Last Updated : Aug 30, 2021, 1:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details