बेतियाःबिहार के बेतिया में दो सरकारी विभाग में विवाद का मामला सामने आया है. मामला जिले के नरकटियागंज का है. नरकटियागंज नगर परिषद द्वारा बीएसएनएल परिसर के समीप किये जा रहे घेराबंदी व निर्माण को लेकर अंचल प्रशासन ने पत्र भेजकर निर्माण पर रोक लगाने को कहा है. अंचल अधिकारी ने कहा है कि परिसर की खाली 65 डिसमिल जमीन में घेराबंदी की जा रही है.
नरकटियागंज नगर परिषद और सीओ कार्यालय में विवादःसीओ ने पत्र में कहा कि सिर्फ 11 डिसमिल जमीन ही नरकटियागंज नगर परिषद को सम्राट अशोक भवन निर्माण के लिए जिला प्रशासन ने दिया था. नगर परिषद द्वारा पूरे जमीन की घेराबंदी व गार्ड रूम का निर्माण किया जा रहा है, जो गलत है. इसपर रोक लगाने का निर्देश दिया है. सीओ ने कहा कि किसके द्वारा अनापति प्रमाण पत्र लिया गया है. नगर परिषद को जितनी जमीन मिली है, उससे ज्यादा घेराबंदी करना अतिक्रमण माना जाएगा. अतिक्रमण वाद चलाकर उसे हटाया जायेगा. इसमें हुए खर्च को सरकारी राशि का दुरुपयोग माना जाएगा.
ईओ ने आरोप को गलत बतायाः नरकटियागंज नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी आमिर सुहैल ने बताया कि बीएसएनएल के पास जो 65 डिसमिल जमीन है. वह पूरी सरकारी है और उसकी घेराबंदी 5 इंच की दीवार से की जा रही है., लेकिन नगर परिषद को जितनी जमीन मिली है वह अपना निर्माण कार्य उतने ही जमीन पर कर रही है. उन्होंने कहा कि इस बात से हमने अनुमंडल पदाधिकारी और अंचलाधिकारी को अवगत भी कराया है.
"वह सरकारी जमीन है, जितनी जमीन नगर परिषद को मिली है, उतने में ही निर्माण कराया जा रहा है. हमलोगों ने अंचलाधिकारी महोदय और अनुमंडल पदाधिकारी को स्पष्ट कर दिया है. उनकी जमीन जैसी थी, उसी तरह है."-आमिर सुहैल, ईओ, नरकटियागंज नगर परिषद