बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया में सरकारी जमीन को लेकर नरकटियागंज नगर परिषद और सीओ कार्यालय में ठनी, घेराबंदी पर रोक लगाने को कहा

Two Government Department Clash In Bettiah बिहार के बेतिया में सरकारी जमीन को लेकर नगर परिषद और सीओ कार्यालय आमने-आमने हो गया है. घेराबंदी पर रोक लगाने का निर्देश. इसको लेकर अंचलाधिकारी ने नगर परिषद को इसके लिए पत्र जारी किया है. पढ़ें पूरी खबर.

नरकटियागंज नगर परिषद और सीओ कार्यालय में विवाद
नरकटियागंज नगर परिषद और सीओ कार्यालय में विवाद

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 9, 2023, 3:52 PM IST

नरकटियागंज नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी आमिर सुहैल

बेतियाःबिहार के बेतिया में दो सरकारी विभाग में विवाद का मामला सामने आया है. मामला जिले के नरकटियागंज का है. नरकटियागंज नगर परिषद द्वारा बीएसएनएल परिसर के समीप किये जा रहे घेराबंदी व निर्माण को लेकर अंचल प्रशासन ने पत्र भेजकर निर्माण पर रोक लगाने को कहा है. अंचल अधिकारी ने कहा है कि परिसर की खाली 65 डिसमिल जमीन में घेराबंदी की जा रही है.

नरकटियागंज नगर परिषद और सीओ कार्यालय में विवादःसीओ ने पत्र में कहा कि सिर्फ 11 डिसमिल जमीन ही नरकटियागंज नगर परिषद को सम्राट अशोक भवन निर्माण के लिए जिला प्रशासन ने दिया था. नगर परिषद द्वारा पूरे जमीन की घेराबंदी व गार्ड रूम का निर्माण किया जा रहा है, जो गलत है. इसपर रोक लगाने का निर्देश दिया है. सीओ ने कहा कि किसके द्वारा अनापति प्रमाण पत्र लिया गया है. नगर परिषद को जितनी जमीन मिली है, उससे ज्यादा घेराबंदी करना अतिक्रमण माना जाएगा. अतिक्रमण वाद चलाकर उसे हटाया जायेगा. इसमें हुए खर्च को सरकारी राशि का दुरुपयोग माना जाएगा.

ईओ ने आरोप को गलत बतायाः नरकटियागंज नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी आमिर सुहैल ने बताया कि बीएसएनएल के पास जो 65 डिसमिल जमीन है. वह पूरी सरकारी है और उसकी घेराबंदी 5 इंच की दीवार से की जा रही है., लेकिन नगर परिषद को जितनी जमीन मिली है वह अपना निर्माण कार्य उतने ही जमीन पर कर रही है. उन्होंने कहा कि इस बात से हमने अनुमंडल पदाधिकारी और अंचलाधिकारी को अवगत भी कराया है.

"वह सरकारी जमीन है, जितनी जमीन नगर परिषद को मिली है, उतने में ही निर्माण कराया जा रहा है. हमलोगों ने अंचलाधिकारी महोदय और अनुमंडल पदाधिकारी को स्पष्ट कर दिया है. उनकी जमीन जैसी थी, उसी तरह है."-आमिर सुहैल, ईओ, नरकटियागंज नगर परिषद

नगर परिषद पर अतिक्रमण करने का आरोपः सीओ का कहना है कि नगर परिषद द्वारा मिले 11 डिसमिल के अलावा 54 डिसमिल जमीन को घेर लिया गया है. जिसके बाद अंचल प्रशासन द्वारा उक्त कार्रवाई की गई है. बताया जा रहा है कि लगभग 125 फीट की चहारदिवारी जो पांच इंची बनी है, उसे लगभग पौने सात लाख से बनाया गया है. नगर परिषद द्वारा ही जमीन के अतिक्रमण का यह मामला दिलचस्प हो गया है. जिसमें अंचल व नप दोनों आमने-सामने हो गए हैं.

यह भी पढ़ेंः

एक डस्टबिन की कीमत 50 हजार रुपये, बोले RJD नेता- 'नरकटियागंज नगर परिषद में बड़ा स्कैम, जांच की मांग '

'नरकटियागंज नगर परिषद कर रहा डस्टबिन का बड़ा खेल', बेतिया में कचरे की शोभा बढ़ा रहा 25 लाख का कूड़ेदान

ABOUT THE AUTHOR

...view details