बगहा में रोड शो करती भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह व उम्मीदवार जरीना खातून बगहाः बिहार के बगहा में नप चुनाव (City council election in Bagaha 2022) में वोटरों को अपने पक्ष में गोलबंद करने के लिए प्रत्याशियों ने पूरा दम लगा दिया है. यह चुनाव भी किसी भी मायने में विधानसभा चुनाव से कमतर नहीं दिख रहा है. इसी क्रम में नप चेयरमैन उम्मीदवार जरीना खातून भी प्रचार में उतर गईं है. जरीना के पक्ष में वोट मांगने के लिए भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने रोड शो किया.
यह भी पढ़ेंःवार्ड पार्षदों को नप चुनाव में कहीं देखना ना पड़े हार का मुंह, बगहा के कई घरों में घुसा बरसात का पानी
देखने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़ः बगहा में अक्षरा सिंह का रोड सो को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. एनएच 727 पर घंटों जाम की स्थिति बनी रही. जाम हटाने के लिए प्रशासन को काफी मशक्कत करना पड़ा. लोग घरों और बसों की छत पर चढ़ अक्षरा सिंह को देखने के लिए बेताब दिखे. इस दौरान पुलिस-प्रशासन को काफी मशक्कत करना पड़ा.
बगहा सीट हाईटेकः बता दें कि जरीना खातून नगर पालिका परिषद बगहा की निवर्तमान चेयरमैन हैं. वे इस बार भी चुनाव मैदान में उतरी हैं. इसी के मद्देनजर अक्षरा सिंह ने रोड शो किया. अक्षरा ने नप प्रत्याशी जरीना खातून के पक्ष में वोट देने की अपील की. अब चुनाव में महज दो दिन ही हैं ऐसे में बगहा सीट हाईटेक बनते जा रहा है. अन्य प्रत्याशी भी रोड शो कराने की प्लानिंग में जुटे हैं.