बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: कोविड-19 की वजह से क्रिसमस डे पड़ा फीका, बंद रहेगा नरकटियागंज में चर्च - Betia Church Closed

कोरोना संक्रमण के कारण इस साल नरकटियागंज में क्रिसमस डे पर चर्च बंद रहेंगे. चर्च के ब्रदर ने लोगों से अपने-अपने घरों में ही आस्था के साथ मोमबत्ती जलाकर ईसा मसीह को याद करने की अपील की है.

Church will closed on Christmas Day due to corona in Narkatiaganj
Church will closed on Christmas Day due to corona in Narkatiaganj

By

Published : Dec 24, 2020, 7:45 PM IST

बेतिया:25 दिसंबर को देश भर में क्रिसमस डे काफी धूमधाम से मनाया जाएगा. इसको लेकर लोगों में काफी उत्साह है. लेकिन जिले में इस बार कोरोना महामारी की वजह से क्रिसमस डे पर भी चर्च के दरवाजे बंद रहेंगे. यह निर्णय चर्च कमेटी के सदस्यों ने लिया है. इसको लेकर चर्च के मेन गेट पर नोटिस चिपका दिया गया है.

बता दें कि कोरोना संक्रमण के कारण इस बार जिले के सभी चर्च बंद रहेंगे. कोरोना संक्रमण के फैलने की संभावना को लेकर ये निर्णय लिया गया है. आमतौर पर क्रिसमस डे के दिन चर्च में काफी भीड़ देखी जाती थी.

पेश है रिपोर्ट

घर पर ही क्रिसमस मनाने की अपील
चर्च के गेट बंद रहने को लेकर चर्च के ब्रदर फ्रांसिस फलको ने लोगों से घरों में ही क्रिसमस मनाने की अपील की. उन्होंने लोगों से घरों में ही आस्था के साथ मोमबत्ती जलाकर ईसा मसीह को याद करने की अपील की. वो भी अपने घर पर ही प्रभु यीशु को याद करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details