बेतियाःबिहार में पूर्ण शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) है. इसके बाद भी शराब तस्करी पर रोक नहीं लग पा रही है. पश्चिमी चंपारण में शराबबंदी को लागू कराने के लिए एक नई योजना लागू की गयी है. योजना के तहत गांव और शहर में शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए पुलिस पदाधिकारियों, दफादार एवं चौकीदारों की प्रतिनियुक्ति की गई (Chowkidar Will Collect Information of Liquor) है. इसकी सूची जारी कर दी गई है. उस क्षेत्र के अधिकारियों के अलावा प्रतिनियुक्ति वाले अधिकारियों की जिम्मेदारी होगी. शराब तस्करी नहीं रूकने पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
यह भी पढ़ें-NMCH ने पत्र किया जारी, छुट्टी पर गए सभी डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को काम पर लौटने का निर्देश
प्रतिनियुक्त किये गये कर्मियों को वहां के शराब से संबंधित सभी गतिविधियों पर नजर रखने की जिम्मेदारी है. प्रतिनियुक्त वाले चौकीदार उस इलाके पर नजर रखने के साथ इलाके में कौन शराब तस्कर है, कौन-कौन शराब पीता है. इसकी पल-पल की सूचना वरीय अधिकारियों को देंगे. सूचना पर उस इलाके के संबंधित पुलिस पदाधिकारी छापेमारी कर आगे की कार्रवाई करेंगें.
शिकारपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि नरकटियागंज के जिस इलाके में शराब से संबंधित कोई मामला आयेगा, उस इलाके में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी जिम्मेवार होंगे. उन्होंने बताया कि वरीय अधिकारियों के आदेश पर योजना बनाकर पुलिस पदाधिकारियों, दफादार एवं चौकीदारों की प्रतिनियुक्ति की गई है. इसका परिणाम जल्द दिखने लगेगा.