बेतिया:बुनियादी विद्यालय दोमाठ में थारू महोत्सव के दिन पिछले साल बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को जिप अध्यक्ष और मुखिया प्रतिनिधि के द्वारा सम्मानित किया जाएगा, इसके लिए बुनियादी विद्यालय में पांच जनवरी को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहीं, आठ जनवरी को थारू महोत्सव के दिन बच्चे को सम्मानित किया जाएगा.
इंडो-नेपाल सीमा पर बसे छह तपाओं के थारू आदिवासियों को आठ जनवरी 2003 को अनुसूचित जनजाति का दर्जा मिला था, जिसके उपलक्ष्य में ये लोग हर साल आठ जनवरी को महोत्सव के रूप में मनाते हैं. गौनाहा प्रखंड के बुनियादी विद्यालय में दुर्गा लेडीज क्लब दोमाठ के संस्थापक हंसा कुमारी की अध्यक्षता में थारू महोत्सव के उपलक्ष्य में थरूहट के बच्चों के बीच कला संस्कृति विकास, रंगोली और बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया था, जो देर शाम तक चला.