बेतिया/बगहा: इंडो-नेपाल सीमा स्थित वाल्मीकिनगर हाईस्कूल में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने सामाजिक चेतना अभियान के तहत तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारम्भ किया. स्कूली बच्चों ने इस मौके पर प्रभात फेरी निकाली. इसके माध्यम से लोगों को 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' और पर्यावरण सरंक्षण के लिए जागरूक किया गया.
तख्तियों के साथ दिया गया संदेश एसएसबी-21 बटालियन ने सामाजिक चेतना अभियान के तहत 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' और पर्यावरण सरंक्षण का संदेश प्रभात फेरी के माध्यम से दिया. जिसमें एडुरेज वर्ल्ड स्कूल के छात्र-छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाल जागरुकता का संदेश जन-जन तक पहुंचाया. इस अभियान में छात्रों के साथ उपसेना नायक सहित एसएसबी के दर्जनों जवान शामिल हुए.
तीन दिनों तक चलेगा जन चेतना कार्यक्रम
इंडो-नेपाल सीमा पर अवस्थित एसएसबी 21वीं बटालियन ने तीन दिवसीय सामाजिक जनचेतना कार्यक्रम का शुभारम्भ किया है. इसका समापन 29 जनवरी को होगा. इस कार्यक्रम का आगाज एसएसबी के सेनानायक राजेन्द्र भारद्वाज ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर प्लम्बिंग ट्रेनिंग प्रोग्राम व हॉर्टिकल्चर प्लांट फार्मिंग प्रोग्राम की शुरुआत भी की गई. जिसके लिए 25-25 युवकों का चयन किया गया है. इनको रमा टेक्निकल इंस्टिट्यूट प्रशिक्षण देगा.
उत्साहित नजर आए बच्चे और जवान खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
इस जन चेतना कार्यक्रम के दौरान खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया है. सशस्त्र सीमा बल के सेनानायक राजेन्द्र भारद्वाज ने बताया कि जन जन को जागरूक करने के उद्देश्य से इन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है.
- सीमाई क्षेत्रों पर पदस्थापित एसएसबी प्रत्येक साल इस तरह का आयोजन करती है और लोगों को जागरूक करने के साथ साथ युवाओं में कौशल विकास के लिए प्रेरित किया जाता है.
- जवानों का ये काम समाज के प्रति उनकी मित्रवत व्यवहार को लेकर जिलेभर में सराहा जा रहा है.