पश्चिम चंपारण (बगहा): बगहा अनुमंडल क्षेत्र में प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा की स्थिति बदहाल है. बगहा अनुमंडल क्षेत्र में तकरीबन 114 ऐसे विद्यालय हैं जो भवन और भूमि के अभाव में दूसरे विद्यालयों से टैग कर संचालित हो रहे हैं. जिन विद्यालयों को भूमि नसीब हुआ है उनपर अतिक्रमण की वजह से भवन नहीं बन पाया है. इन टैग किये हुए अधिकांश विद्यालयों को महज एक कमरा ही नसीब हुआ है, जिसमें कार्यालय तो संचालित होता ही हैं बच्चों की पढ़ाई और मिड डे मील भी उसी कमरे में बनता है (school in Bagaha).
इसे भी पढ़ेंः बिहार में मिली 4 आंखों वाली मछली, अमेजन नदी में रहती है ये सकरमाउथ कैटफिश
स्कूल में शिक्षकाें की कमीः एक कमरे में ही मिड डे मील की व्यवस्था और पांचवीं वर्ग तक की कक्षा संचालित होती है. उसी कमरे में दफ्तर भी है. इंडो नेपाल सीमा अंतर्गत 10+2 नदी घाटी उच्च विद्यालय में एक कैम्पस में चार विद्यालय संचालित हो रहे थे. जिसमें एक टैग विद्यालय भी शामिल है, जिसकी ना तो भूमि है और ना ही भवन. इस उच्च विद्यालय कैम्पस में दो प्राथमिक, एक माध्यमिक और एक 10+2 विद्यालय का संचालन होता है. लेकिन उच्च विद्यालय को छोड़ बाकी विद्यालयों का भवन जर्जर है. जंगल के किनारे होने के बावजूद बाउंड्री नहीं है. लिहाजा यहां सुअर, गाय और भैंसों के जमावड़ा लग रहता है. यही नहीं यहां 10+2 स्कूल में तो शिक्षक ही नहीं है, लिहाजा बच्चे पढ़ने ही नहीं आते हैं. कमोबेश ऐसी ही स्थिति प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों की है, जहां शिक्षकों का घोर अभाव है.