बिहार

bihar

ETV Bharat / state

स्कूल ड्रेस में भीख मांगते 2 बच्चों का किया गया रेस्क्यू, मां करवा रही थी मासूमों से ये 'गंदा काम' - bettiah news

पश्चिम चंपारण का एक मामला सबको हैरान कर रहा है. यहां बच्चों से स्कूल यूनिफॉर्म में भीख मंगवाया जा रहा था. आश्चर्य की बात ये कि भीख मंगवाने वाला कोई और नहीं बल्कि बच्चों के माता-पिता ही हैं. पढ़ें पूरी खबर..

west Champaran news
west Champaran news

By

Published : Sep 9, 2021, 9:11 PM IST

पश्चिम चंपारण:मासूमों की मासूमियत बचाने के लिए सरकार से लेकर चाइल्ड लाइन (Child Line) तक प्रयासरत है. एनजीओ के माध्यम से प्रताड़ित, बेसहारा बच्चों की मदद की जाती है. लेकिन अब बच्चों के दुश्मन उनके माता पिता ही बन रहे हैं. जिले में ऐसा ही एक मामला देखने को मिला है. दो मासूम स्कूल यूनिफार्म में सड़कों पर भीख मांग रहे थे. इसकी सूचना चाइल्ड लाइन को दी गई जिसके बाद बच्चों का रेस्क्यू (Rescue) किया गया.

यह भी पढ़ें-मजदूरी करने वाले बच्चों को भेजा जाएगा शेल्टर होम, भागलपुर चाइल्ड लाइन ने तैयार किया ये नया प्लान

स्कूल ड्रेस में बच्चे भीख मांग रहे थे. हाथ में एक आवेदन पत्र था जिसमें लिखा था कि मेरे पिता बहुत बीमार है मदद कीजिए. मां बाप के इलाज को लेकर बच्चों से भीख मंगवाने का ये गंदा काम कराया जा रहा था. सूचना मिलने पर चाइल्ड लाइन ने दो बच्चों को रेस्क्यू कर कल्याण समिति बेतिया भेज दिया है. बताया जा रहा है कि मां के इशारे पर ही बच्चों से भीख मंगवाया जा रहा था.

कुछ दिनों के लिए भीख मंगवा रही थी जिससे 100-150 रुपया आ जा रहा था माफ कर दीजिए आगे से नहीं करेंगे.-बच्चे की मां

जिले में इन दिनों भीख मंगवाने वाला गिरोह पूरी तरह सक्रिय है जो छोटे छोटे बच्चों को स्कूल यूनिफार्म पहनाकर जबरन इन मासूमों को सड़कों पर उतार कर भीख मंगवाता है. जानकारों की मानें तो मासूम जब भीख नही मांगते तो इनके साथ जोर-जबर्दस्ती की जाती है. इतना ही नहीं अगर बच्चे पैसे नहीं दे पाते तो भी इनकों तरह तरह की यातनाएं दी जाती है.

देखें वीडियो

रेस्क्यू किये गए बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया जाएगा और समिति के आदेश पर दोनों बच्चों को बाल गृह भेज दिया जाएगा. बच्चों से भीख मंगवाना कानूनन अपराध है. बच्चों के माता पिता के विरुद्ध एफआईआर तक कराई जाएगी.-अरविंद पांडेय, चाइल्डलाइन के कोऑर्डिनेटर

घटना के बारे में बताया जाता है कि गुरुवार को स्कूल यूनिफार्म पहनकर सड़कों पर दो बच्चे भीख मांगते हुए इधर से उधर भटक रहे थे. दोनों बच्चे उत्तर प्रदेश के बताए जा रहे हैं. चाइल्ड लाइन द्वारा रेस्क्यू के बाद बच्चों को शिकारपुर थाने में प्रस्तुत किया और कागजी कार्रवाई के बाद दोनों बच्चों को साथ लेकर चले गए. चाइल्ड लाइन द्वारा दोनों बच्चों को भीख मांगते हुए बरामद किया गया था. जांच पड़ताल के बाद दोनों बच्चों को आवश्यक कार्रवाई के लिए चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया है.

यह भी पढ़ें-सीतामढ़ी: 7 नेपाली लड़कियों के साथ मानव तस्कर गिरफ्तार, दिखाया था सिंगर बनाने का सपना

यह भी पढ़ें-गरीबी ऐसी भी! जुड़वा बच्ची का जन्म लेते ही दाई को सौंपा

ABOUT THE AUTHOR

...view details