बगहा :पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत बगहा रेलवे स्टेशन पर लॉकडाउन के बावजूद बाल मजदूरों से मजदूरी कराई जा रही है और वह भी रेल पथ निरीक्षक की मौजूदगी में. जब उनसे एक निजी चैनल वाले ने बाल मजदूरी के बाबत सवाल किया तो उसपर वो भड़क गए और भला बुरा कहने लगे.
कानून की सरेआम उड़ रही धज्जियां
बगहा में रेल विभाग के लिए लॉकडाउन और बाल मजदूरी कानून मजाक बन कर रह गया है. यहां रेल ट्रैक पर बाल मजदूरों से बिना सेफ्टी के ही काम कराया जा रहा है. इन मजदूरों को ना तो मास्क पहनाया गया है और ना ही सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने का ख्याल रखा जा रहा है.