पश्चिम चंपारण: नरकटियागंज लौरिया मुख्य मार्ग के जयमंगलापुर में तेज रफ्तार पिकअप ने 5 वर्षीय बच्चे को टक्कर मार दी. हादसे में घटनास्थल पर ही बच्चे की मौत हो गई. पिकअप का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया, जिसके बाद ग्रामीणों ने गाड़ी को कब्जे में लिया और पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी.
बेतिया: पिकअप की चपेट में आने से बच्चे की मौत, गाड़ी छोड़ भागा ड्राइवर - बच्चे की मौत
सड़क हादसे में एक पांच साल के बच्चे की मौत हो गई है. घटना नरकटियागंज की है. घटना के बाद से घर में परिवार वालों ने कोहराम मचा रखा है.
child
सब्जी से लदा था वैन
ग्रामीणों ने बताया कि नरकटियागंज लौरिया मुख्य मार्ग में जयमंगलापुर के रास्ते तेज रफ्तार में सब्जी लदी पिकअप गाड़ी जा रही थी. इसी दौरान सड़क किनारे खेल रहा बच्चा इसकी चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
घर में मचा कोहराम
ग्रामीणों की सूचना पर शिकारपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पिकअप को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है और मामले की जांच कर रही है. वहीं, इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.