बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bettiah Road Accident: तेज रफ्तार पिकअप ने मासूम को रौंदा, ड्राइवर वाहन छोड़कर भागा - ईटीवी भारत न्यूज

Bettiah News बेतिया सड़क हादसे में पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है. सोमवार को तेज रफ्तार पिकअप ने उसे रौंद दिया. जिससे बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना लौरिया कैथवलिया मुख्य मार्ग उतरवाहनी की है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पिकअप को जब्त कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

बेतिया में सड़क हादसे में बच्चे की मौत
बेतिया में सड़क हादसे में बच्चे की मौत

By

Published : Feb 27, 2023, 3:48 PM IST

बेतिया:बिहार के बेतियामें सड़क हादसा कम होने का नाम नहीं ले रही है. सोमवार को एक तेज रफ्तार पिकअप ने पांच वर्षीय (High speed pickup crushed 5 year old innocent) बच्चे को रौंंद दिया. जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. आनन फानन में स्थानीय लोग बच्चे को लेकर जीएमसीएच पहुंचे. जहां बच्चे को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना लौरिया कैथवलिया मुख्य मार्ग उतरवाहनी की है. बच्चे की मौत की खबर मिलते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज कर जांच में जुट गई.

ये भी पढ़ें : Bettiah News: बेतिया में ट्रैक्टर पलटने से चालक समेत दो की मौत, शादी की खुशी मातम में तब्दील

घर के आगे खेल रहा था बच्चा : मृत बच्चे की पहचान चनपटिया थाना क्षेत्र के उतरवाहनी के इमामुल हक के 5 वर्षीय पुत्र जैफी बाबू के रूप में की गई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि बच्चा अपने घर के बाहर खेल रहा था. तभी तेज रफ्तार पिकअप ने उसे रौंद दिया. घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई. बच्चे को स्थानीय लोग बच्चे को लेकर जीएमसीएच में भर्ती कराया. जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

पिकअप पर मुर्गा लदा हुआ था: भीषण सड़क हादसे की सूचना मिलते ही चनपटिया थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इस भीषण सड़क हादसे में मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मोहल्ले में मातमी सन्नाटा पसर गया है. मौके पर मौजूद दूसरे लोगों ने बताया कि पिकअप तेज रफ्तार थी. जिससे यह घटना घटी है. पिकअप पर मुर्गा लदा हुआ था.

" घटना की जानकारी मिली है. सड़क हादसे में पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है. पिकअप जब्त कर पुलिस मामले की जांच कर रही है."-मनीष कुमार,चनपटिया थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details