बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा बाल विकास परियोजना कार्यालय के लिपिक शंभू पांडे 25 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार - लिपिक शंभू पांडे

बगहा में लिपिक शंभू पांडे (Clerk Shambhu Pandey) के खिलाफ परिवादी रजनीश गिरी ने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में 7 मार्च को शिकायत दर्ज करायी थी. जिसके बाद उन्हें 25000 रुपये घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है.

लिपिक गिरफ्तार
लिपिक गिरफ्तार

By

Published : Mar 10, 2022, 3:06 PM IST

बगहाः बिहार के बगहा में निगरानी विभाग की विशेष टीम ने (Child Development Project Clerk Arrested In Bagaha) बाल विकास परियोजना कार्यालय के लिपिक शंभू पांडे को 25000 रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया है. निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की मुख्यालय टीम के द्वारा लिपिक शंभू पांडे के खिलाफ कल ही मामला दर्ज कराया गया था. आज रंगे हाथ उन्हें पकड़ा गया है.

ये भी पढ़ें-बेगूसराय में समिति के सचिव से गन पॉइंट पर 5 लाख रुपये की लूट

दरअसल लिपिक शंभू पांडे के खिलाफ परिवादी रजनीश गिरी ने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में 7 मार्च को शिकायत दर्ज करायी थी. आरोपी शंभू पांडे बड़ा बाबू बाल विकास परियोजना कार्यालय बगहा द्वारा उनकी भाभी पूजा कुमारी के आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन शुरू करने और नाम का खाता खुलवाने के लिए रिश्वत की मांग की गई थी.

ये भी पढ़ें- नालंदाः 24 घंटे के भीतर SP ने किया ATM से 33 लाख की लूट का उद्भेन, 4 गिरफ्तार


जिसके बाद निगरानी अन्वेषण ब्यूरो द्वारा सत्यापन कराया गया और सत्यापन के क्रम में आरोपी द्वारा 25000 रुपये रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया गया. आरोप सही पाए जाने के बाद अनुसंधानकर्ता अरुण पासवान पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में धावा दल का गठन कर अभियुक्त को घूस लेते गिरफ्तार कर लिया गया. अब टीम के द्वारा माननीय न्यायालय निगरानी मुजफ्फरपुर में आरोपी को पेश किया जाएगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details