बगहाः बिहार के बगहा में निगरानी विभाग की विशेष टीम ने (Child Development Project Clerk Arrested In Bagaha) बाल विकास परियोजना कार्यालय के लिपिक शंभू पांडे को 25000 रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया है. निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की मुख्यालय टीम के द्वारा लिपिक शंभू पांडे के खिलाफ कल ही मामला दर्ज कराया गया था. आज रंगे हाथ उन्हें पकड़ा गया है.
ये भी पढ़ें-बेगूसराय में समिति के सचिव से गन पॉइंट पर 5 लाख रुपये की लूट
दरअसल लिपिक शंभू पांडे के खिलाफ परिवादी रजनीश गिरी ने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में 7 मार्च को शिकायत दर्ज करायी थी. आरोपी शंभू पांडे बड़ा बाबू बाल विकास परियोजना कार्यालय बगहा द्वारा उनकी भाभी पूजा कुमारी के आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन शुरू करने और नाम का खाता खुलवाने के लिए रिश्वत की मांग की गई थी.