बगहा: बिहार के बगहा में सड़क दुर्घटना(Road Accident in Bagha) में एक 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है. घटना रामनगर थाना क्षेत्र के मठिया गांव की है जहां पंचायत भवन के पास ट्रैक्टर की चपेट में आने से सड़क पर खड़े लड़के की मौत हो गई है. परिजनों ने गांव के ही ट्रैक्टर चालक समेत सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए जानबूझकर कुचलने का आरोप लगाया है और आगे की कार्रवाई की मांग की है.
पढ़ें-बगहा : सड़क किनारे काम कर रही महिला को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौके पर हुई मौत
ट्रैक्टर ने बच्चे को कुचला: इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है. परिजनों का कहना है कि मंगलवार को गांव में ही एक व्यक्ति के यहां कथा मटकोर था जिसमें बच्चा शामिल होने गया था. लौटने के क्रम में वह पंचायत भवन के पास सड़क किनारे खड़ा था तभी मुन्ना नामक युवक ट्रैक्टर चलाते हुए आया और बच्चे को कुचल दिया. जिससे 10 वर्षीय रंजीत की मौके पर ही मौत हो गई. बता दें की इस घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जिसका बुधवार की सुबह अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया है.
"मंगलवार को गांव में ही एक व्यक्ति के यहां कथा मटकोर था जिसमें बच्चा शामिल होने गया था. लौटने के क्रम में वह पंचायत भवन के पास सड़क किनारे खड़ा था तभी मुन्ना नामक युवक ट्रैक्टर चलाते हुए आया और बच्चे को कुचल दिया."-बसंत चौधरी, लड़के का भाई