पश्चिमी चंपारण: बिहार सरकार के मुख्य सचिव दीपक कुमार शनिवार को वाल्मीकिनगर पहुंचे. वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व को इको टूरिज्म के तौर पर विकसित करने हेतु मुख्य सचिव ने वन विभाग के अधिकारियों के साथ वाल्मीकिनगर के अतिथि भवन में बैठक किया. इसमें वन विभाग के प्रधान सचिव सहित जिले के कई आलाधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान सभी अधिकारियों ने पर्यटक स्थल को विकसित करने के मुद्दे पर विचार विमर्श किया.
मुख्य सचिव पहुंचे वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व, इको टूरिज्म को बढ़ावा देने को लेकर अधिकारियों से की चर्चा - मुख्य सचिव दीपक कुमार पहुंचे वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व
मुख्य सचिव ने कहा कि वाल्मीकिनगर काफी खूबसूरत स्थल है. इसको आकर्षक पर्यटन स्थल बनाने के लिए जो भी संसाधन होंगे उसको बढ़ावा दिया जाएगा.
वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व है बिहार का इकलौता टाइगर रिजर्व
बिहार के इकलौते टाइगर रिजर्व को आकर्षक पर्यटन केंद्र बनाने के लिहाज से मुख्य सचिव ने वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व का भ्रमण किया. इस दौरान बैठक के बाद उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि वाल्मीकिनगर काफी खूबसूरत स्थल है. इसको आकर्षक पर्यटन स्थल बनाने के लिए जो भी संसाधन होंगे उसको बढ़ावा दिया जाएगा. मुख्य सचिव ने बताया कि पर्यटन स्थल तक पर्यटकों के आने जाने के लिए यातायात के सुविधा पर सरकार कैसे बल दे सकती है, इसको ट्रेन रुट से कैसे सुविधाजनक बनाया जा सकता है, उस बारे में भी चर्चा की गई है.
कॉन्वेंशनल सेंटर स्थापित करने की कार्य प्रगति पर
मुख्य सचिव ने कहा कि वाल्मीकिनगर को कुशीनगर से हवाईमार्ग यानी हैलीकॉप्टर से कैसे जोड़ा जाए ताकि विदेशी पर्यटकों का भी इस क्षेत्र से जुड़ाव हो, इसको भी ध्यान में रख कर क्षेत्र का जायजा लिया जा रहा है. कॉन्वेंशनल सेंटर स्थापित करने के लिए भी कार्य प्रगति पर है. उसके लिए 25 एकड़ जमीन चिन्हित कर कार्य शुरू कर दी गई है.