बेतिया: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को पश्चिम चंपारण के एक दिवसीय दौरे पर पर्यटन नगरी वाल्मीकिनगर पहुंच रहे हैं. इस दौरान वे यहां गण्डक नदी किनारे बने इको पार्क और पाथ वे का उद्घाटन करेंगे. उनके आवागमन को लेकर नव निर्मित जलसंसाधन विभाग के अतिथि भवन को सजा धजाकर तैयार कर दिया गया है.
नए आशियाने में ठहरेंगे CM
इंडो-नेपाल सीमा स्थित वाल्मीकिनगर में बनाए गए इस नए आशियाने में मुख्यमंत्री ठहरेंगे. वहीं, सीएम इस अतिथि भवन के ठीक सामने बने इको पार्क और गण्डक नदी के तट पर मुम्बई के मरीन ड्राइव बीच की तर्ज पर बने 1080 मीटर के पाथवे का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन के बाद वे जंगल सफारी से वाल्मीकि टाइगर रिजर्व स्थित प्रकृति की मनोरम छटा का आनंद लेंगे.