बेतिया: आस्था के महापर्व छठ के चौथे दिन उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया गया. इसी के साथ चार दिनों तक चले छठ पर्व का समापन हो गया. वहीं इस मौके पर बेतिया में छठ घाटों पर (Chhath Celebrated in Bettiah) चौथे दिन उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया गया. जिसके बाद नरकटियागंज में भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया.
इसे भी पढ़ें : मुख्यमंत्री आवास पर सीएम नीतीश कुमार ने दिया उगते सूर्य को अर्घ्य
छठव्रती सुबह घंटों नदी में तप कर भगवान भास्कर की आराधना की. सुबह 6 बजकर 14 मिनट पर जैसे ही भगवान सूर्य की लाली देखी छठव्रतियों को खुशी का ठिकाना न रहा. फलों के साथ भगवान भास्कर और छठी मैया की आराधना के साथ अर्घ्य देकर अपना निर्जला व्रत को पूरा किया गया. छठ व्रतियों ने देश, समाज और परिवार के सुख-शांति और समृधि की कामना की.