बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: शादी का झांसा देकर भागलपुर की महिला से 2 लाख की ठगी - Bettiah News

बिहार के बेतिया में तलाकशुदा से ठगी करने का मामला सामने आया है. यहां पर शादी के नाम पर पांच लोगों ने एक महिला और उसके भाई से 2 लाख रुपये ले लिए, और अब शादी से इनकार कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Cheating Of 2 Lakhs
Cheating Of 2 Lakhs

By

Published : Sep 8, 2021, 5:34 PM IST

बेतिया: बिहार के बेतिया में शादीका प्रलोभन देकर एक महिला से 2 लाख 10 हजार रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, भागलपुर( Bhagalpur ) के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के कासीमपुर की एक तलाकशुदा महिला ( Divorced Woman ) को शादी का झांसा देकर पश्चिमी चंपारण के साठी के भभटा गांव निवासी शरफराज अहमद समेत पांच पर 2 लाख 10 हजार रुपये की ठगी ( Cheating Of 2 Lakhs ) करने का आरोप लगा है.

पीड़िता द्वारा साठी थाने में दिए गए आवेदन के अनुसार, भभटा गांव निवासी शरफराज अहमद उसके भाई के साथ मुंबई में काम करता था. इस दौरान वह भागलपुर में उसके घर पर आता-जाता था. शरफराज शादी का झांसा देकर अपने घर भभटा लाया. वहां नेयाज ने कहा कि तुम अपने भाई से दो लाख रुपये दिलवा दो तो तुम्हारी शादी करवा दी जाएगी. महिला और उसके भाई ने नकद व खाते में पैसा का भुगतान कर दिया. बाद में वे लोग शादी से इनकार करने लगे.

ये भी पढ़ें- प्रेमी एक, प्रेमिकाएं दो...आखिरकार टॉस का सिक्का प्यार के पाले में गिरा

इसके बाद महिला अपने भाई को फोन कर बुलाई और थाना पहुंच प्राथमिकी दर्ज करवायी. महिला ने बताया कि पैसे लेने के बाद वे लोगों बहकी-बहकी बातें करने लगे. उन लोगों के बैंक खाते में जो पैसे ट्रांसफर किए गए, उसका सारा रिकॉर्ड उसके पास है. जिसे महिला ने पुलिस को सौंप दिया है

ये भी पढ़ें- प्यार में पागल पति ने रचाई दूसरी शादी, ननद ने उठाई भौजाई के हक की आवाज

इस बाबत जब साठी थानाध्यक्ष उदय कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि महिला की शिकायत पर भभटा निवासी शरफराज अहमद, मोहम्मद सूर्यमान, मो. नेयाज, नेयाज के पिता और अशरफ शेख पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई में जुट गई है. फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details