बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: स्ट्रीट लाइट से जगमग होगा चनपटिया प्रखंड, जून के अंत तक शुरू होगा काम - चनपटिया प्रखंड

जिले के चनपटिया प्रखंड में जगह-जगह सीएफएल स्ट्रीट लाइट लगाने की कवायद शुरू हो गई है. जून के अंत तक एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य शुरू हो जाएगा.

bettiah
bettiah

By

Published : Jun 29, 2020, 5:46 PM IST

बेतिया(चनपटिया): जिले के चनपटिया प्रखंड में रात के अंधेरे में सड़कों पर नगरवासी सुरक्षित और बेखौफ रहें, इसके लिए नप ईओ शिवांशु शिवेश ने कमर कस ली है. सभी गली और मेन रोड को रोशन करने के लिए जगह-जगह जल्द ही लाइट लगाई जाएगी.

नगर वासियों में खुशी
बता दें कि पहले नगर में सीएफएल स्ट्रीट लाइट लगाई गयी थी. जो सालों से खराब पड़ी है. अब नई एलईडी स्ट्रीट लाइट से बिजली की बचत भी होगी. करीब आठ महीने पूर्व नगर विकास विभाग द्वारा खरीदे गए 1500 स्ट्रीट एलईडी लाइटें अब जगह-जगह लगाई जाएंगी. इससे नगर वासियों में काफी खुशी देखी जा रही है.

जून के अंत में शुरू होगा काम
साथ ही नगर के विभिन्न चौराहों पर पूर्व में लगे हाईमास्क स्ट्रीट लाइट को चालू करने का कार्य भी जुलाई महीने में पूरा हो जाने की संभावना है. इस संबंध में नप ईओ शिवांशु शिवेश ने बताया कि एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य इस माह के अंत तक शुरू कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details