बेतिया:पश्चिम चंपारण (West Champaran) जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ ग्रामीण पुलिस वाले को घेरे हुए हैं. बताया जा रहा है कि वीडियो चनपटिया थाना (Chanpatia Police Station) का है.
यह भी पढ़ें-बिहार में 5 IPS का तबादला, विनय तिवारी भोजपुर तो कान्तेश कुमार मिश्रा बने औरंगाबाद के SP
चनपटिया थाना की पुलिस वाहन जांच करने मिश्रौली चौक गई थी. इसी दौरान कुछ ग्रामीण स्थानीय सरपंच के नेतृत्व में पहुंचे और पुलिसकर्मियों से उलझ गए. गांव के लोग पुलिस पर वाहन जांच के नाम पर पैसे वसूलने का आरोप लगा रहे थे. इस दौरान किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
वायरल वीडियो 7 मिनट 26 सेकेंड का है. वीडियो में चनपटिया थाना के जमदार लक्ष्मण सिंह पुलिस के कुछ जवानों के साथ दिख रहे हैं. मौके पर पोखरिया पंचायत के सरपंच अभिलाख महतो सहित ग्रामीण भी हैं. स्थानीय लोग पुलिसकर्मी से बोल रहे हैं कि आप थाना पर जाकर वाहन जांच कीजिए. आप लोग वाहन जांच के नाम पर गरीबों को सताते हैं. कोई कितना भी जरूरी काम से जा रहा हो पैसे लिए बिना नहीं छोड़ते. लोगों के विरोध के चलते पुलिस को वहां से जाना पड़ा.
इस संबंध में जमदार लक्ष्मण सिंह ने बताया कि मैं वहां वाहन जांच कर रहा था. इसी दौरान स्थानीय लोग विरोध करने लगे तो गाड़ी लेकर चला आया. प्रभारी थाना अध्यक्ष सुजीत दास ने कहा कि इस संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं है. सदर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडे ने बताया कि चनपटिया थाना से बात करता हूं. मामले की जांच की जाएगी.
नोट- ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता.
यह भी पढ़ें-बैंक लूटने के लिए नक्सली, शिक्षक और अमीन पुत्रों का गिरोह, नए 'गठजोड़' से मुजफ्फरपुर पुलिस भी हैरान