बगहा:बिहार के मुजफ्फरपुर के बाद पश्चिम चंपारण जिले के बगहा में चमकी बुखार ने दस्तक दे दी (Chamki Fever In Bagaha) है. मौसम में लगातार हो रहे बदलाव के बीच हिट वेव और सर्द-गर्म हवाओं के कारण चमकी बुखार ने गांव में पांव पसार लिया है. जिसके चलते इलाके के लोगों में भय बना हुआ है. बगहा उपस्वास्थ्य केंद्र से एक पीड़ित मासूम को जीएमसीएच रेफर किया गया है.
ये भी पढ़ें-चमकी बुखार से निपटने के लिए IGIMS में विशेष तैयारी, कंट्रोल रूम से रखी जा रही हालातों पर नजर
बगहा में चमकी बुखार ने दी दस्तक: बगहा में चमकी बुखार की धमक ने लोगों को चिंता में डाल दिया है. इलाके के दो बच्चे इसकी जद में पाए गए हैं. बताया जा रहा है कि बगहा के बड़गांव निवासी नंदकिशोर बांसफोड़ की 4 वर्षीय बेटी अन्नू को गंभीर हालत में लेकर परिजन अर्बन पीएचसी बगहा 2 पहुंचे. जहां डॉक्टर ने चमकी बुखार होने की पुष्टि की. मासूम का प्राथमिक उपचार कर चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया.