बेतिया: नगर परिषद सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि जिलाधिकारी कुंदन कुमार के निर्देश से जिला मुख्यालय के बस स्टैंड परिसर में संचालित सामुदायिक किचेन सैकड़ों परेशान और बेसहारा लोगों को दोनों समय का भोजन मुहैया कराया जा रहा है. एसपी निताशा गुड़िया ने भी समाज के सक्षम लोगों से इसके लगातार संचालन में योगदान करने की अपील की है.
उन्होंने कहा कि वास्तव में भूखे, लाचार और बेसहारा लोगों को नियमित भोजन मुहैया कराना बड़े पुण्य का कार्य है. मैं भी अपील करूंगी कि इसके संचालन में समाज के सक्षम भाई-बहन अपना अपना योगदान दें. यह मदद चावल, आटा, दाल, आलू, प्याज, चूड़ा, गुड़, सरसो तेल, बिस्कुट, रिफाइन इत्यादि हो सकता है.
कंट्रोल रूम के नम्बर पर करें कॉल
नप सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि इसके लिए किसी दाता को लॉक डाउन आदेश का उल्लंघन कर वहां पहुंचने या किसी के माध्यम से उपरोक्त सामान वहां भेजवाने की आवश्यकता नहीं है. बल्कि इच्छुक लोगों को कोरोना संक्रमण को काबू में करने के लिये बने कंट्रोल रूम के नम्बर पर अपने सहयोग की जानकारी और पता बता देने की ही जरूरत है. फिर इसके संचालन में लगी नगर परिषद की टीम के सदस्य या प्रशासनिक स्तर से आपके सहयोग को कलेक्ट कर लिया जायेगा.
हर संभव मदद कर रही जिला प्रशासन
सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने लॉक डाउन के आदेश का अनुपालन कर रहे लोगों के प्रति इसके लिये आभार जताते हुये कहा कि लॉक डाउन के पालन का ही परिणाम है कि अपने देश से कई गुना अधिक सक्षम व साधन संपन्न देशों की तुलना में अपने यहां संक्रमण का ग्रोथ रेट काफी कम है. उम्मीद है कि हम इसी सजगता से इस पर काबू पाकर दुनियाभर के लिये मिशाल बनेंगे.
बता दें कोरोनावायरस से प्रकोप से दूसरे राज्यों से भी मजदूर आ रहे हैं. उन्हें बेतिया बस स्टैण्ड में बने रैन बसेरा में रखा जा रहा है और उनकी लगातार देखभाल की जा रही है. इसके साथ ही उनके लिए हर संभव मदद जिला प्रशासन कर रही है.